18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : फिरहाद

अल अमीन मिशन इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग भवन का शिलान्यास कोलकाता : जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य जरूरी है और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से सफलता जरूर मिलती है. यह कहना है राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का. रविवार को न्यूटाउन में अल अमीन मिशन ट्रस्ट के सहयोग से […]

अल अमीन मिशन इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग भवन का शिलान्यास
कोलकाता : जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य जरूरी है और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से सफलता जरूर मिलती है. यह कहना है राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का. रविवार को न्यूटाउन में अल अमीन मिशन ट्रस्ट के सहयोग से अल अमीन मिशन इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग भवन का शिलान्यास किया गया.
समारोह में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, हमलोग बहुत सौभाग्यवान हैं कि बंगाल में रहते हैं, जहां हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाई बन कर रहते हैं. उन्होंने कहा, हर किसी को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना पड़ता है कि हमें क्या करना है. कोई आइएएस, तो कोई डॉक्टर, तो कोई राजनीति में जाना चाहता है, लेकिन महिलाओं के लिए तो सबसे बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हैं.
उन्होंने कहा, अल अमीन मिशन ने बहुत सारे काम किये हैं. जब यहां से बड़े-बड़े अधिकारी निकलेंगे, तब हमलोगों को और गर्व होगा. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक अवसर तैयार करने के लिए न्यूटाउन में अल अमीन मिशन ट्रस्ट के सहयोग से अल अमीन मिशन इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग भवन का शिलान्यास हुआ.
मौके पर अल अमीन मिशन ट्रस्ट के महासचिव एम. नुरुल इस्लाम, सांसद काकोली घोष दस्तीदार, सांसद मोहम्मद नदीमुल हक, विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के आरंभ में शहीदों के प्रति श्रद्धा अर्पित की गयी. इस मिशन इंस्टीट्यूट में मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की कोचिंग व्यवस्था रहेगी. साथ ही आइआइटी, आइआइएम, मैट, डब्ल्यूबीसीएस, यूपीएससी समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें