कोलकाता : देश के इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं को शिक्षित करने व इंटरनेट सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करने के लिए नयी पहल शुरू की गयी है. टिकटॉक ने सेफर इंटरनेट डे संस्थान के साथ साझेदारी में ‘बेटर मी बेटर इंटरनेट’ ग्लोबल कैंपेन के हिस्से के तौर पर स्थानीय सुरक्षा पहल को आरंभ किया. भारत में सेफर इंटरनेट डे मनाने के लिए ‘सेफ हम, सेफ इंटरनेट’ के हिस्से के तौर पर टिकटॉक ने ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइबर पीस फाउंडेशन के साथ भी गठजोड़ किया.
टिकटॉक और साइबर पीस फाउंडेशन ने ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व सुरक्षा अभ्यासों को अपनाने के लिए इंटरनेट यूजर्स को शिक्षित करने और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रचार के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अपने विचार साझा करने व चर्चा करने के लिए एक्सपर्ट एक साथ आये.
इनमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (सीआइईटी) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एंजेल रत्नाबाई, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन के प्रो वाइस चांसलर डॉ अमिता देव, इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एवं अवेयरनेस (आइएसईए) सीडीएसी के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ नेहा वाजपेयी, क्लिनिकल साइकोलॉजी एसएचयूटी क्लिनिक (सर्विस फॉर हेल्दी यूज ऑफ टेक्नोलॉजी) एनआइएमएचएएनएस, बेंगलुरु के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार शर्मा, टिकटॉक की निदेशक पब्लिक पॉलिसी (भारत) संध्या शर्मा, चर्चित टिकटॉक क्रिएटर शिवानी कपिला शामिल हुईं.