कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर थानांतर्गत घोला स्थित प्लास्टिक कारखाने में लगी भयावह आग की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी कारखाने के लापता पांच श्रमिकों का पता नहीं चल पाया है. दूसरी ओर कारखाने के मालिक के खिलाफ दमकल विभाग के साथ-साथ लापता श्रमिकों के पीड़ित परिवार वालों ने भी एफआइआर दर्ज करायी है.
पुलिस ने मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से कारखाने का मालिक फरार है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह कारखाने में मलबे हटाने के दौरान ही कुछ हड्डी और देह के अंश मिले हैं, लेकिन यह किसके हैं, इसकी जांच की जा रही है.
दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में अब भी कुछ मलबे हटाते समय रह-रह कर धुआं निकल रहा है. घटना के दौरान अंदर आग की भयावहता इलेक्ट्रिक चूल्हे के ताप से भी अधिक तीव्र थी. गौरतलब है कि गत सोमवार दोपहर 12 बजे आग लगी थी. उस वक्त 69 श्रमिक काम पर थे. 25 दमकल की मदद से अंत में आग पर काबू पाया गया था. इधर, डीएमजी, दमकल के साथ-साथ श्रमिक और स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम मलबे हटाने में लगी है.