मालदा : तृणमूल सांसद मौसम नूर के सभामंच में तोड़फोड़ का आरोप भाजपा समर्थित बदमाशों पर लगा है. बुधवार सुबह इस घटना को लेकर हबीबपुर ब्लॉक के राईस मिल हाट इलाके में घटी घटना की खबर फैलते ही ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष प्रभास चौधरी सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे. टूटे हुए मंच की तस्वीर मोबाइल […]
मालदा : तृणमूल सांसद मौसम नूर के सभामंच में तोड़फोड़ का आरोप भाजपा समर्थित बदमाशों पर लगा है. बुधवार सुबह इस घटना को लेकर हबीबपुर ब्लॉक के राईस मिल हाट इलाके में घटी घटना की खबर फैलते ही ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष प्रभास चौधरी सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे. टूटे हुए मंच की तस्वीर मोबाइल कैमरे से लेकर जिला व राज्य नेतृत्व के पास इसकी शिकायत की.
साथ ही भाजपा आश्रित बदमाशों के खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी. घटना से बुधवार को सांसद मौसम नूर की जनसभा को स्थगित कर दिया गया.
हबीबपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष प्रभास चौधरी ने बताया कि उत्तर मालदा सांसद के तृणमूल में शामिल होने के बाद विभिन्न ब्लॉक में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. हबीबपुर ब्लॉक तृणमूल की ओर से बुधवार को सांसद को सम्मानित करने के लिए राइस मिल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था. मंगलवार शाम को मंच बनकर तैयार कर लिया गया.
लेकिन बुधवार सुबह देखा तो कुछ बदमाश रात के अंधेरे में मच को तोड़फोड़ डाला है. पंडाल के पकड़े फाड़ दिये गये है. घटना के पीछे भाजपा का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. मामले की शिकायत स्थानीय थाने में कर दी गयी है.
घटना के बारे में सांसद मौसम नूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले उनकी जनसभा से भाजपा को डर है.इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं भाजपा जिला महासचिव अजय गांगुली ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. यह तृणमूल के गुटिय विवाद का परिणाम है. मालदा के डीएसपी विपुल मजूमदार ने बताया कि हबीबपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.