कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के घोला में प्लास्टिक कारखाने में लगी आग पूरी तरह से बुझी ही नहीं थी कि अब बरानगर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड अंतर्गत सोनाली सिनेमा हॉल के पीछे डनलप पार्किंग के पास की बस्ती में मंगलवार की सुबह भयावह आग लग गयी. सूचना पाकर दमकल की 10 गाड़ियां वहां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझायी. हालांकि आग की घटना में बस्ती के 25 से 30 अस्थाई घर पूरी तरह से जल कर राखा हो गये.
Advertisement
कोलकाता : डनलप के बस्ती इलाके में आग, 25 घर खाक
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के घोला में प्लास्टिक कारखाने में लगी आग पूरी तरह से बुझी ही नहीं थी कि अब बरानगर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड अंतर्गत सोनाली सिनेमा हॉल के पीछे डनलप पार्किंग के पास की बस्ती में मंगलवार की सुबह भयावह आग लग गयी. सूचना पाकर दमकल की 10 गाड़ियां […]
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 11.30 बजे के आसपास हुई. उक्त बस्ती में करीब 125 अस्थाई घर हैं. पास में कई बहुमंजिली इमारतें भी हैं. बस्ती के एक घर में अचानक आग लगी और आग धीरे-धीरे पास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. धुआं की भयावह लपटें देख लोगों में आतंक फैल गया. पास की एक चार मंजिली इमारत के ऊपरी हिस्से में रखे कुछ सामान भी जल गये थे.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आधे घंटे देर से दमकल आयी. मौके पर बरानगर थाने की पुलिस भी पहुंची थी. मौके पर दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस आग में तीन माध्यमिक परीक्षार्थियों के घर भी जल गये हैं. वे अगर चाहें, तो परीक्षा नहीं दे सकते हैं, क्योंकि सरकार की ओर से उनके लिए हर तरह की व्यवस्था की जायेगी. वे बाद में परीक्षा दे सकते हैं.
वार्ड पार्षद हुए खफा
इधर, बरानगर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद दीपंकर भट्टाचार्य ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बस्ती के विकास के लिए बार-बार विधायक और सांसद को बताये थे, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया, अगर पहले कदम उठाये जाते, तो इस तरह की घटना ही नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement