कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थानांतर्गत सुलंगुड़ी कॉलोनी इलाके में कीमती मोबाइल और बाइक खरीदने को लेकर मां से हुए विवाद के बाद 17 वर्षीय छोटे बेटे द्वारा अपनी मां को जलाकर मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
बताया गया है कि कीमती मोबाइल और बाइक नहीं खरीदने को लेकर सोमवार रात हुए झगड़े के दौरान ही गुस्से में उसने अपनी मां को जला कर मारने की कोशिश की. पीड़िता महिला का नाम सोमा मान्ना (40) है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 90 प्रतिशत जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.
बताया जा रहा है कि न्यूटाउन के स्वामीजीनगर में सोमा देवी के पति और उनका बड़ा लड़का रहता है. छह माह पहले ही सोमा देवी ने अपने छोटे बेटे के साथ सुलंगुड़ी कॉलोनी में घर किराये पर लेकर रहना शुरू किया था. सोमा देवी की एक कपड़े की दुकान है. वह पति को छोड़कर अलग घर लेकर रहने लगी थी, लेकिन अक्सर कीमती मोबाइल और बाइक खरीदने के लिए वह अपनी मां से अक्सर झगड़ा किया करता था. आरोप है कि सोमवार की रात को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ.