कोलकाता : पत्नी के रुपये देने से इनकार करने पर पति ने धारदार चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद गंभीर हालत में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के केशव चंद्र सेन स्ट्रीट की है. जख्मी महिला का नाम चंदा दास है, जबकि उसपर हमला करनेवाले पति का नाम राजू दास है.
इस घटना के बाद से राजू फरार है. खबर पाकर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि राजू अक्सर शराब के नशे में घर में आकर पत्नी पर अत्याचार करता था. उससे रुपये भी मांगता था. इसे लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था.
रविवार रात को भी पत्नी से वह रुपये मांग रहा था, उसने रुपये देने से इनकार किया तो गुस्से में आकर वह धारदार चाकू से प्रहार कर जख्मी हालत में पत्नी को छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.