कोलकाता : महानगर की सुरक्षा-व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों का पता लगाने में ड्रोन का प्रयोग काफी अधिक हो रहा है, लेकिन अब ड्रोन के माध्यम से बहुत जल्द घर-घर सामान पहुंचाने का काम शुरू होनेवाला है. महानगर की हाइपर एक्सचेंज ने एयरोनेट के साथ साझेदारी की है और अपने ड्रोन-आधारित डिलीवरी नेटवर्क को बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है जिसकी परीक्षण प्रक्रिया कोलकाता में शुरू हो गयी है.
हाइपर एक्सचेंज के कोलकाता, मुंबई, पुणे, बैंगलोर आदि शहरों में गोदामों से मोबाइल फोन की ड्रोन-आधारित डोरस्टेप डिलीवरी की जायेगी. इस संबंध में हाइपर एक्सचेंज के सीइओ दीपांजन पुरकायस्थ ने कहा कि इससे उत्पाद की डिलीवरी के समय को 75 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा.
आनेवाले समय में इंट्रासिटी व इंटरसिटी के अंतर्गत लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट का भविष्य ड्रोन है. इंट्रासिटी सेगमेंट में डिलीवरीवाले लोग इलाके के पास एक ड्रोन स्टेशन से कोरियर इकट्ठा करेंगे, जिससे समय और श्रम की बचत होगी.