कोलकाता : गौड़ीय मिशन, बागबाजार के तत्वावधान में श्री चैतन्य महाप्रभु के 533वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दस दिवसीय श्री चैतन्य जन्मोत्सव व मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया. बागबाजार के सार्वजनीन दुर्गोत्सव प्रांगण में 27 जनवरी से 5 फरवरी तक हुए इस आयोजन के प्रथम दिन नगर संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी.
शोभायात्रा धर्मतल्ला से प्रारम्भ होकर बेंटिक स्ट्रीट, रविंद्र सरणी, गणेश टाॅकीज, बीके पाल होते हुए बागबाजार तक गयी. विभिन्न झांकियां, श्री हरेकृष्ण हाल्दार ग्रुप के 108 मृदंग, ओड़िशा का सिंहबाजा, पुरुलिया का छउ नृत्य के साथ विभिन्न संस्थाओं की संकीर्तन मंडलियां शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण के तौर पर शामिल हुईं. 28 जनवरी को मेले का उदघाटन पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल श्यामल कुमार सेन ने किया.
श्री चैतन्य मेला-प्रदर्शनी, विशाल धर्म सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन प्रतियोगिता, आवृत्ति प्रतियोगिता, ड्रेस प्रतियोगिता में काफी तादाद में लोग शामिल हुए. हजारों की संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. 30 जनवरी को मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानम् राजशेखन भी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे.
5 फरवरी को गौड़ीय मिशन के शताब्दी समारोह के समापन महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय डाक के कोलकाता विभाग के डायरेक्टर जनरल अमिताभ सिंह ने गौड़ीय मिशन डाक टिकट का लोकार्पण किया. गौड़ीय मिशन के वर्तमान