24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में और दो फ्लाइओवर का होगा निर्माण, बालीगंज फाड़ी से अलीपुर व टॉली क्लब से चिड़ियाखाना तक बनेगा फ्लाइओवर

कोलकाता : राज्य सरकार ने कोलकाता में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और दो फ्लाइओवर की योजना बनायी है. ये दोनों फ्लाइओवर दक्षिण कोलकाता क्षेत्र में बनाये जायेंगे. सितंबर महीने मेें माझेरहाट ब्रिज गिरने के बाद से अलीपुर, बेहला सहित उस क्षेत्र के रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए राज्य […]

कोलकाता : राज्य सरकार ने कोलकाता में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और दो फ्लाइओवर की योजना बनायी है. ये दोनों फ्लाइओवर दक्षिण कोलकाता क्षेत्र में बनाये जायेंगे. सितंबर महीने मेें माझेरहाट ब्रिज गिरने के बाद से अलीपुर, बेहला सहित उस क्षेत्र के रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

इसलिए राज्य सरकार ने अलीपुर से बालीगंज फाड़ी व चिड़ियाखाना से टॉली क्लब तक दो नये फ्लाइओवर का निर्माण करने का फैसला किया है. नये फ्लाइओवर के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से निविदा आमंत्रित की गयी है. महानगर में भले ही बस-मिनीबस की संख्या उतनी नहीं बढ़ी है, लेकिन छोटे व निजी कार की संख्या काफी अधिक हो गयी है. जिस अनुपात में काराें की संख्या बढ़ी है, उतनी संख्या में नये रास्ते नहीं बने हैं.

इसलिए यहां ट्रैफिक समस्या भी बढ़ती जा रही है. इसलिए शहरवासियाें की इस समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग ने दो नये फ्लाइओवर की योजना बनायी है. माझेरहाट ब्रिज गिरने के बाद बेहला जाने के लिए काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. इसके अलावा अलीपुर व चेतला क्षेत्र में गाड़ियों की संख्या बढ़ी है.

बताया गया है कि दक्षिण कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाखाना के पास से टॉली नाला पार करते हुए फ्लाइओवर टॉलीगंज के टॉली क्लब तक बनाया जायेगा और अलीपुर में ही सौजन्य कम्यूनिटी हॉल के सामने से बॉलीगंज फाड़ी तक एक और फ्लाइओवर तैयार किया जायेगा. इस फ्लाइओवर में एकाधिक रैम्प भी होंगे.

अलीपुर से फ्लाइओवर के माध्यम से बॉलीगंज फाड़ी तक जाया जा सकेगा, तो वहीं इससे नेशनल लाइब्रेरी व शरत बोस रोड पर भी उतरा जा सकेगा. साथ ही एक रैम्प देशप्रिय पार्क की दिशा में भी तैयार किया जायेगा. इन दोनों फ्लाइओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें