Advertisement
कोलकाता : बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्घाटन आज
कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2019 में हिस्सा लेने 36 देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंच रहे हैं. साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े उद्योगपति भी इसमें शामिल होने के लिए कोलकाता आ रहे हैं. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न […]
कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2019 में हिस्सा लेने 36 देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंच रहे हैं. साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े उद्योगपति भी इसमें शामिल होने के लिए कोलकाता आ रहे हैं. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दी.
उन्होंने बताया कि 7-8 फरवरी, 2019 को विश्व बांग्ला कॉन्वेंशन सेंटर, राजरहाट में आयोजित होनेवाले बीजीबीएस में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, जिंदल समूह के सज्जन जिंदल, जीटीवी ग्रुप के कर्णधार सहित अन्य उद्योगपति पहुंच रहे हैं. इस बार बीजीबीएस में फ्रांस से 22 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेने यहां पहुंच रहा है. इसके साथ-साथ बीजीबीएस में 18 लैटिन अमेरिकन व कैरिबियन (एलएसी) देशों को भी आमंत्रित किया गया है और वहां से भी प्रतिनिधि यहां हिस्सा लेने पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से ही प्रत्येक वर्ष बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन कर रही है और अब तक राज्य में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है, इसमें से लगभग 50 प्रतिशत यानी पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया शुरू भी हो गयी है. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि बीजीबीएस के माध्यम से बंगाल में निवेशकों की संख्या बढ़ी है. अगले दो दिन के इस वैश्विक सम्मेलन के दौरान बंगाल को और भी निवेश के प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement