19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआइ दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी , महिला सीआरपीएफ की भी हुई तैनाती

कोलकाता : साॅल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में रविवार की तुलना में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गयी है. सुबह ही और अधिक संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर चारों तरफ और अंदर भी जगह-जगह तैनात किया गया. इस दौरान महिला सीआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया […]

कोलकाता : साॅल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में रविवार की तुलना में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गयी है. सुबह ही और अधिक संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर चारों तरफ और अंदर भी जगह-जगह तैनात किया गया. इस दौरान महिला सीआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया.

मालूम हो कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सारधा मामले में पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई टीम को रोकते हुए अधिकारियों के साथ बदसलूकी करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया गया था, कुछ देर बाद उन सभी को छोड़ा गया था. इसी क्रम में सीबीआई दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स को भी विधाननगर पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया था.

इसके बाद सीबीआइ ने मदद के लिए की गुहार लगायी थी, जिसके दो घंटे बाद ही रात साढ़े आठ बजे के आस-पास केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की टीम पहुंची थी और सीबीआइ दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स और निजाम पैलेस के पास बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया. सोमवार सुबह पुन: दोनों जगहों पर और अधिक संख्या जवान तैनात किये गये.

दिल्ली गये सीबीआइ के संयुक्त निदेशक
इधर, सीबीआइ के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. वे दिल्ली जाकर इस पूरे मामले में सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात करेंगे.
आइपीएस अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच
केंद्रीय गृह मंत्रालय उन आइपीएस अधिकारियों की भूमिका की पड़ताल करेगा, जिन्होंने कोलकाता में सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गयी सीबीआइ टीम की जांच में कथित तौर पर बाधा पहुंचायी. मंत्रालय यह भी जांच करेगा कि क्या इन अधिकारियों ने शहर के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को पूछताछ से बचाने के लिये सेवा संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है.
ऐसी ही जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय एक सूत्रों से मिली है. मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सीबीआइ की जांच में कथित तौर पर बाधा पहुंचानेवाले आइपीएस अधिकारियों की भूमिका और उन्होंने कोलकाता में रविवार के घटनाक्रम में सेवा संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है, इस पर गृह मंत्रालय रिपोर्ट मांगेगा. केंद्र को रविवार शाम यह सूचना मिली कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर कोलकाता में सारधा घोटाला मामले की जांच के दौरान सीबीआइ अधिकारियों को धमकी मिली व उन्हें सुरक्षा का खतरा महसूस हुआ.
मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि ऐसी भी रिपोर्ट मिली कि सीबीआइ के संयुक्त निदेशक के घर को कोलकाता पुलिस ने घेर लिया था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय को मिली रिपोर्ट के अनुसार, सारधा घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ के लिये गयी सीबीआइ की टीम की जांच में राज्य पुलिस ने कथित तौर पर बाधा पहुंचायी. मंत्रालय ने सीबीआइ कार्यालय और राज्य में जांच एजेंसी के अधिकारियों के घरों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया है और वह स्थिति पर ‘करीब से नजर’ रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें