कोलकाता : सीबीआइ के बेजा इस्तेमाल के खिलाफ बेमियादी धरने पर बैठीं ममता बनर्जी को अपना समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव धरना मंच पर पहुंचे. जहां से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री बनने या किसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं आया हूं. मैं देश और संविधान को बचाने के लिए आया हूं, क्योंकि सबसे ज्यादा जरूरी इस देश के लोकतंत्र को बचाना है.
Advertisement
धरना मंच पर पहुंचे RJD नेता तेजस्वी यादव, कहा – ममता का सब समर्थन करें
कोलकाता : सीबीआइ के बेजा इस्तेमाल के खिलाफ बेमियादी धरने पर बैठीं ममता बनर्जी को अपना समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव धरना मंच पर पहुंचे. जहां से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री बनने या किसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं आया हूं. मैं […]
उन्होंने कहा कि वह लोग जानते हैं कि दंगाई भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. उसको हर हाल में सत्ता में बने रहना है. अगर आप सच के लिए लड़ेंगे तो वह लोग विभिन्न तरीके से आपको परेशान करेंगे. देश को आजाद करने व देश के विकास में इनका कोई योगदान नहीं है. चिटफंड के मामले में ममताजी ने जो कदम उठाया था, वह वाकई काबिले तारीफ है.
भाजपा की विचारधारा में संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है. ममताजी के साथ क्या सलूक हो रहा है आप देख रहे हैं. इनका शिकार मैं खुद और मेरे परिवार के सभी सदस्य हैं. यह लोग किसी को छोड़ने में यकीन नहीं करते हैं. ये देश को तोड़ना चाहते हैं व सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं. उनके साथ मेरे पिता ने कभी समझौता नहीं किया. यह नकारात्मक राजनीति है.
प्रधानमंत्री को एक सलाह देंगे कि प्रधानमंत्री आते जाते रहेंगे, लेकिन जो संस्थाएं हैं, उनको बर्बाद मत करें. देश व संविधान तभी बचेगा जब भाजपा नहीं रहेगी. इसलिए भाजपा को भगाना है. जो लोग भाजपा में जाते हैं, वह बच जाते हैं, हमारे चाचा नीतीश कुमारजी बेहद डरपोक हैं. इसी डर से वह भाजपा के साथ गये. बिहार में सबसे बड़ा घोटाला सृजन घोटाला हुआ था.
उसी से बचने के लिए वह गये. इसलिए ममता दीदी ने जो प्रयास किया है, उसमें सभी लोगों को शामिल होना चाहिए. सबका एक प्वाइंट एजेंडा भाजपा को भगाना है. उनके साथ द्रमुक नेता कनिमोझी भी धरना मंच पर थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement