कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से बांकुड़ा में निर्धारित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा सोमवार को यह दावा करते हुए रद्द कर दी कि जिला प्रशासन उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए अनुमति देने में टाल-मटोल कर रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमने मंगलवार को योगी […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से बांकुड़ा में निर्धारित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा सोमवार को यह दावा करते हुए रद्द कर दी कि जिला प्रशासन उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए अनुमति देने में टाल-मटोल कर रहा है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की बांकुड़ा रैली रद्द करने का निर्णय लिया है, क्योंकि जिला प्रशासन किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है. लिहाजा हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए हमने सभा को रद्द कर दिया है.
श्री घोष ने कहा कि लेकिन मंगलवार की आदित्यनाथ की पुरुलिया रैली फिलहाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच रविवार को संघर्ष तब और तेज हो गया, जब राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने और उत्तर बंगाल में दो जनसभाएं करने की अनुमति नहीं दी .
आदित्यनाथ को टेलीफोन के माध्यम से रायगंज और बालुरघाट की रैलियों को संबोधित करना पड़ा था. उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार को जनविरोधी करार दिया था और कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिन गिनती के रह गये हैं.
बोकारो में हेलीकॉप्टर से उतर कर योगी आयेंगे बंगाल
कोलकाता/रांची. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बोकारो में हेलीकॉप्टर से उतर कर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल आयेंगे. वह पुरुलिया में सभा करने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से वह बोकारो में उतरेंगे. पश्चिम बंगाल बाॅर्डर पर स्थित नगेन मोड़ में योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
वहां से वह सड़क मार्ग से पुरुलिया जाकर भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले उनका विमान दिन के 2.30 बजे लखनऊ से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा. करीब तीन बजे योगी हेलीकॉप्टर से बोकारो के लिए प्रस्थान करेंगे. 4.30 बजे सभा के उपरांत सड़क मार्ग से बोकारो लौटेंगे. शाम पांच बजे रांची एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे.