18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : हैवल्स करेगी 1000 करोड़ रुपये का निवेश

कोलकाता : हैवल्स ने अगले कुछ वर्षों में मूलभूत सुविधाओं के विकास में 1000 करोड़ रुपये और निवेश करने की घोषणा की. सोमवार को हैवल्स की ब्रांड कंपनी लॉयड तीव्र कुलिंग एयर कंडीशनर ग्रैंडे सिरीज लांच किया गया. एसी की यह नयी रेंच हैवल्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता तथा […]

कोलकाता : हैवल्स ने अगले कुछ वर्षों में मूलभूत सुविधाओं के विकास में 1000 करोड़ रुपये और निवेश करने की घोषणा की. सोमवार को हैवल्स की ब्रांड कंपनी लॉयड तीव्र कुलिंग एयर कंडीशनर ग्रैंडे सिरीज लांच किया गया. एसी की यह नयी रेंच हैवल्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता तथा लॉयड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि अरोड़ा ने लांच की.

श्री राय ने कहा कि हैवल्स राजस्थान के नीमराना में 360 करोड़ रुपये के निवेश से एसी निर्माण इकाई बना रहा है. मार्च माह से यह निर्माण इकाई काम करने लगेगा तथा इसमे प्रति वर्ष छह हजार एसी मशीन उत्पादन की क्षमता है. उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए कंपनी नेे पिछले तीन वर्षों में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था.

अगले कुछ वर्षों में कंपनी और एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि हैवल्स ने पूर्वी भारत से पिछले वर्ष 1400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अगले वर्ष 2000 करोड़ रुपये कारोबार करने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि लॉयड ने पिछले वर्ष कुल 2000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसमें प्रत्येक वर्ष 15 से 20 फीसदी की वृद्धि हो रही है. एसी के अतिरिक्त अन्य उपभोक्ता जनित उत्पादों को कंपनी उतार रही है. उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में लॉयड का कुल कारोबार बढ़ कर 6000 करोड़ रुपये होने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें