33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : पीबीएस में हुआ इंटर कॉलेजिएट फेस्ट स्पर्धा 2019

कोलकाता : प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल (पीबीएस) की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी जोका बकराहाट रोड स्थित स्कूल के कैम्पस में 11वें वर्ष इंटर कॉलेजिएट उत्सव, स्पर्धा 2019 का आयोजन किया गया. इसमें तरह-तरह के सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. शनिवार दोपहर से लेकर रात तक क्विज […]

कोलकाता : प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल (पीबीएस) की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी जोका बकराहाट रोड स्थित स्कूल के कैम्पस में 11वें वर्ष इंटर कॉलेजिएट उत्सव, स्पर्धा 2019 का आयोजन किया गया.

इसमें तरह-तरह के सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. शनिवार दोपहर से लेकर रात तक क्विज प्रतियोगिता, बेटल ऑफ बैंड, संगीत प्रतियोगिता और फैशन शो के क्षेत्र में स्पर्धाएं हुई.
इन प्रतियोगिताओं समेत सारे स्पर्धाओं में एनएसएचएम, आईएमआई कोलकाता, आईआईएम कोलकाता, हेरिटेज, श्यामाप्रसाद कॉलेज समेत कोलकाता के 20 कॉलेजों से 450 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता 18 से 28 उम्र के बीच के छात्र-छात्राओं में विभिन्न वर्गों में हुआ.
प्रत्येक इवेंट में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्विज प्रतियोगिता में 30 से 40 टीम शामिल रहे, जिसमें प्रत्येक टीम में दो लोग थे. बेटल ऑफ बैंड में 12 बैंड शामिल हुई.
डांस प्रतियोगिता में 20 टीम, फैशन शो में पांच टीमों ने हिस्सा ली. गीत-संगीत के प्रतियोगिता में आठ से दस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मौके पर कोलकाता के मशहूर बैंड के प्रमुख गिटारिस्ट जॉन पॉल भी उपस्थित रहे.
प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल के महासचिव निलांजन पॉल ने बताया कि स्कूल की ओर से 11वें वर्ष वार्षिक कल्चरल एंड बिजनेस फेस्ट का आयोजन हुआ. ऐसे आयोजन से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
कल्चरल सेक्रेटरी व इवेंट प्रभारी श्रुति तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिनमें बेटल ऑफ बैंड प्रतियोगिता में प्रथम विजेता ब्रोकेन बारोंस और द्वितीय स्थान पर अद्भूतम रहा. दोनों को पुरस्कृत किया गया.
इसी तरह से क्विज प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय विजेता को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मौके पर पीबीएस के निदेशक व सह संस्थापक चरणप्रित सिंह, पीबीएस के निदेशक पृथ्वीस मुखर्जी, पीबीएस के पूर्व निदेशक व मार्केटिंग एरिया के कोर फैकल्टी मेम्बर श्रीनिवासन गोविंदराजन समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें