खागड़ागढ़ विस्फोट. एसटीएफ ने केरल से दबोचा
Advertisement
हाथ आया जेएमबी का एक और आतंकी
खागड़ागढ़ विस्फोट. एसटीएफ ने केरल से दबोचा लाया गया कोलकाता, 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत कोलकाता : राज्य के बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ विस्फोट कांड मामले में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के एक और सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया […]
लाया गया कोलकाता, 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत
कोलकाता : राज्य के बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ विस्फोट कांड मामले में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के एक और सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. केरल के मल्लापुरम से उसे देर रात गिरफ्तार किया गया था. एसटीएफ की टीम उसे आठ दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार को कोलकाता पहुंची. उसे बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 11 फरवरी तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
कैसे दबोचा गया अब्दुल
गिरफ्तार आतंकी का नाम अब्दुल मातीन है. वह असम के बारपेटा जिला के चापरबोरी के कारागरी गांव का निवासी है. एसटीएफ द्वारा इसके पहले गिरफ्तार किये गये आतंकी के माध्यम से अब्दुल के बारे में पता चला और उसी आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. इधर, हाल ही में गत सोमवार की रात को ही बीरभूम निवासी जेएमबी के दो आतंकी सज्जाद अली तथा कादिर काजी को एनआइए की टीम ने आरामबाग डोंगल से गिरफ्तार किया है.
क्या है खागड़ागढ़ विस्फोट कांड:
दो अक्तूबर 2014 को बर्दवान के खागड़ागढ़ में एक दो मंजिले मकान में बम बनाने के दौरान जबरदस्त धमाका हुआ था, जिसमें दो आतंकी शकील गाजी और करीम शेख की मौत हो गयी थी. घटनास्थल से दो नाबालिगों सहित दो महिलाओं गुलशान बीबी और अलीमा बीबी को गिरफ्तार किया गया था. वे जेएमबी की सदस्य हैं. उक्त मकान में जेएमबी के आतंकी तबाही मचाने के लिए बम और हथियार बना रहे थे.
इसके बाद मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंपा गया था. बाद में गृह मंत्रालय के निर्देश पर वर्ष 2014 के 10 अक्तूबर को एनआइए को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement