कोलकाता : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), खड़गपुर केंद्रीय विज्ञान व औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सहयोग से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगा. यह केंद्र संस्थान में स्थापित हो रहे 400 रोगी शैयावाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल की सह-परियोजना के रूप में विकसित किया जायेगा.
आइआइटी, खड़गपुर के सामाजिक व चिकित्सा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्थान की साझा अनुसंधान एवं चिकित्सा प्रौद्योगिकी केंद्र परियोजना का उद्देश्य स्वास्थ्य-चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत लघु व मंझोले उपक्रमों को चिह्नत करना और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग प्रदान करना है.