कोलकाता : भाजपा पश्चिम बंगाल को कितनी गंभरता से ले रही है इसका पता इस बात से चलता है कि उसके मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. शुक्रवार सुबह ही तय समय पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा अपना व्यस्त कार्यक्रम छोड़कर कोलकाता के ओसवाल भवन में पहुंचे. वहां जोड़ासांको मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
भाजपा : बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने में जुटे नेता
कोलकाता : भाजपा पश्चिम बंगाल को कितनी गंभरता से ले रही है इसका पता इस बात से चलता है कि उसके मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. शुक्रवार सुबह ही तय समय पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा अपना व्यस्त कार्यक्रम छोड़कर कोलकाता […]
बैठक में हिस्सा लेने के पहले डॉ शर्मा व्यक्तिगत स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिले और उनके साथ सेल्फी भी ली. अपने बीच बड़े स्तर के नेता को पाकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर डॉ शर्मा ने कहा कि आप किसी और को देखे बगैर ‘हमारा बूथ सबसे मजबूत’ मंत्र पर ध्यान दें. अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो अपनी जीत कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि वक्त कम है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की कोशिश करेें. आप देखेंगे कि इससे लोगों में पार्टी के प्रति भरोसा आयेगा.
वह महसूस कर रहे हैं कि बंगाल में परिवर्तन की बयार चल रही है, इसलिए यहां के कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. इस दौरान मंच पर जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय, पार्षद सुनीता झंवर, शिवनारायण सिंह, किशन झंवर, रितेश तिवारी, प्रभाकर तिवारी, शिशिर बाजोरिया, गौतम चौधरी, रेणुका शर्मा, आशीष जैन, महासिचव तिमिर मंडल, आशीष त्रिवेदी, अरुण मलावत, पार्थ चौधरी, मयंक चर्तुवेदी, चंदा खरवार, सुनीता यादव व बलदेव साव सहित पार्टी के अन्य अधिकारी मौजूद थे. जिला उपाध्यक्ष राजेश राय ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement