कोलकाता : पार्टी बदलने पर भी जीत नहीं पायेंगी मौसम : सोमेन

कोलकाता : कांग्रेस सांसद मौसम बेनजीर नूर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ छोड़कर मौसम नूर चुनाव जीत नहीं सकेंगी. गौरतलब है कि 2011 के बाद से कई कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल हुए हैं. लेकिन इस सूची में कोई सांसद […]
कोलकाता : कांग्रेस सांसद मौसम बेनजीर नूर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ छोड़कर मौसम नूर चुनाव जीत नहीं सकेंगी. गौरतलब है कि 2011 के बाद से कई कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल हुए हैं. लेकिन इस सूची में कोई सांसद नहीं था. अब मालदा उत्तर केंद्र की सांसद मौसम नूर ने तृणमूल का दामन थाम लिया है.
संवाददाताओं से बातचीत में श्री मित्रा ने कहा कि मौसम नूर के पार्टी छोड़ने से दलीय संगठन को कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन दिवंगत गनी खान चौधरी परिवार का कोई दल छोड़ता है, तो मानसिक तौर पर दुख होता है. उन्होंने कहा कि मालदा उत्तर की सांसद मौसम नूर ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल का दामन थामा है, इससे भाजपा को ही लाभ मिलेगा.
लेकिन इस केंद्र से कांग्रेस उम्मीदवार को ही जीत मिलेगी. श्री मित्रा का कहना है कि मौसम नूर कांग्रेस छोड़ देंगी, यह क्रमश: स्पष्ट हो रहा था. इसलिए उम्मीदवार के तौर पर सांसद हाशेम खान के बेटे ईशा खान को तैयार रखा गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










