कोलकाता : न्यूटाउन थाना क्षेत्र स्थित एक जॉब एजेंसी पर करीब 40 लाख रुपये ठगी का आरोप लगा है. उत्तर 24 परगना जिला के टीटागढ़ इलाके के निवासी अभिजीत मंडल ने आरोप लगाया है कि विदेश में नौकरी देने, वीजा और एयर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर एजेंसी की ओर से उससे और अन्य कुछ लोगों से करीब 40 लाख रुपये लिये गये, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी गयी.
एजेंसी की ओर से जाली वीजा और कैंसिल हुआ एयर टिकट उपलब्ध कराया गया था. इसका पता चलने के बाद जब वह न्यूटाउन स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे, तो वहां ताला लगा हुआ था. शिकायत में एजेंसी चलानेवाले संतोष बेहरा, राज शर्मा के अलावा वहां काम करनेवाले एस दास, सुनीता, नेहा जायसवाल के नाम का उल्लेख है.