हावड़ा : कुछ इस अंदाज में देश के ऐतिहासिक महत्व के स्टेशनों में शुमार हावड़ा स्टेशन पर 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. वैसे तो हावड़ा मंडल में हर गणतंत्र दिवस को बड़े ही शान के साथ मनाया जाता है लेकिन शनिवार को मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस हावड़ा मंडल के लिए स्मरणीय बन गया.
हावड़ा स्टेशन के ठीक सामने हुगली नदी के किनारे हावड़ा मंडल प्रबंधक इशाक खान ने 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया. समारोह में मंडल प्रबंधक इशाक खान के साथ रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रजनीश त्रिपाठी और वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक हावड़ा मंडल जी सी प्रधान के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.