मालदा : सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गयी, जबकि एक और दोस्त गंभीर रूप से घायल है. शनिवार रात के लगभग 1 बजे यह घटना मालदा शहर के सुकांत मोड़ इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. दुर्घटना की सूचना पाकर इंगलिशबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस व स्थानीय निवासियों की तत्परता से मृतकों व घायल को रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया.
वहां जख्मी को कोलकाता में रेफर किया गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतक बाइक सवार का नाम विशाल मोहंत (20) व रोहित सबजी (19) है. घायल रवि हालदार (22) को कोलकाता में रेफर किया गया है. इन सभी का घर ओल्ड मालदा थाना के बाचामारी कलोनी इलाके में बताया गया है. प्राथमिक जांच में पत चला है कि 26 जनवरी को बाचामारी कलोनी इलाके में पिकनिक की धूम मची थी.
ये तीनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक करने पहुंचे थे. देर रात तीनों दोस्त एक बाइक पर मालदा के रथबाड़ी इलाके में पहुंचे. वहां से कुछ खरीददारी कर ओल्ड मालदा के बाचामारी कलोनी लौट रहे थे. सुकांत मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर संभवत: किसी गाड़ी के साथ उनकी सीधी टक्कर हुई.