13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला 31 से, 600 स्टॉल व 200 लिटल मैगजीन के स्टॉल रहेंगे

कोलकाता : 43वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला आगामी 31 जनवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी तक चलेगा. सेंट्रल पार्क मेला कॉम्प्लेक्स में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुआटेमाला के राजदूत गियोवान्नी कास्टिल्लो, गुआटेमाला के लेखक प्रोफेसर इयूडा मोरालेस व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन होगा. इस वर्ष करीब 600 स्टॉल व […]

कोलकाता : 43वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला आगामी 31 जनवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी तक चलेगा. सेंट्रल पार्क मेला कॉम्प्लेक्स में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुआटेमाला के राजदूत गियोवान्नी कास्टिल्लो, गुआटेमाला के लेखक प्रोफेसर इयूडा मोरालेस व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन होगा.
इस वर्ष करीब 600 स्टॉल व 200 लिटल मैगजीन के स्टॉल रहेंगे. इस वर्ष किताबें खरीदने पर एक लाख रुपये मूल्य की किताबें जीतने का मौका चार भाग्यशाली विजेताओं को रहेगा.
सीइएससी कॉर्नर में रोजाना बुक गिफ्ट कूपन की लॉटरी होगी और 10 हजार रुपये मूल्य के पुस्तक के कूपन यहां जीते जा सकेंगे. पुस्तक मेले के आखिरी दिन डेली लॉटरी का फाइनल होगा.
यहं चार विजेताओं को उनके घर में लाइब्रेरी बनाने का मौका मिलेगा. हर बुक लाइब्रेरी के तहत एक डिजाइनर बुक सेल्फ रहेगा जिसमें विजेता अपनी पसंद के एक लाख रुपये मूल्य की किताबें रख सकेंगे. इस वर्ष सीइएससी सृष्टि सम्मान से वरिष्ठ लेखक, मणिशंकर मुखर्जी को नवाजा जायेगा.
पुस्तक मेले को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 190 शटल बस सेवा हावड़ा स्टेशन, सियालदह स्टेशन, उल्टाडांगा, गरिया, बेहाला और श्यामबाजार से सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड तक चलायी जायेंगी. सीइएससी द्वारा निर्मित पुस्तक मेले का ऐप लॉन्च किया जा रहा है.
यह जल्द ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा. मेले में एंबुलेंस, डॉक्टर, पियरलेस अस्पताल की ओर से तैनात रहेंगे. मेले में 26 देश हिस्सा ले रहे हैं. भारत के अलावा रूस, कोस्टारिका, स्पेन, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, गुआटेमाला, अर्जेंटीना व बांग्लादेश से लेखक विभिन्न परिचर्चा सत्र व सेमिनार में हिस्सा लेंगे.
कोलकाता लिटरेरी फेस्टीवल का आयोजन सात, आठ व नौ फरवरी को किया जायेगा. फेस्टीवल की निदेशक सुजाता सेन ने बताया कि नौ देशों से 65 लेखक 24 सेमिनार में हिस्सा लेंगे. इनके अलावा भारतीय लेखक भी इसमें शामिल रहेंगे. ‘गूपी गाइन बाघा बाइन’ फिल्म के 50 वर्ष पूरे होने पर भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस वर्ष जीत पॉल मेमोरियल लेक्चर गुरुचरण दास देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें