Advertisement
कोलकाता नगर निगम के वार्ड 82 में आज मतदान
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 82 का चुनाव प्रचार थम गया है. रविवार को यहां मतदान होगा. कुल चार महत्वपूर्ण पार्टियों के उम्मीदवार यहां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वार्ड में करीब 34 हजार मतदाता हैं. मतदान के लिए 12 बूथ बनाये गये हैं, जहां सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं. […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 82 का चुनाव प्रचार थम गया है. रविवार को यहां मतदान होगा. कुल चार महत्वपूर्ण पार्टियों के उम्मीदवार यहां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वार्ड में करीब 34 हजार मतदाता हैं.
मतदान के लिए 12 बूथ बनाये गये हैं, जहां सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं. मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम और भाजपा के उम्मीदवार जीवन सेन के बीच है. हालांकि भाकपा के शिशिर दत्त और कांग्रेस के अनिमेष चट्टोपाध्याय भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. फिरहाद हकीम साल 2000 में इस वार्ड से पहली बार चुनाव लड़े थे और जीते भी थे. इसके बाद साल 2005 में वह 1200 वोटों से जीते और मेयर परिषद के सदस्य बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement