कोलकाता: रेलवे स्टेशन पर ईंट से वार कर पत्नी की हत्या करने के बाद एक व्यक्ति ने रेलवे ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म की है. घायल पति को महानगर के चितरंजन अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शनिवार तड़के की है.
पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सुमित्र सरदार (35) है. उसके पति का नाम मति सरदार है. दोनों गोसाबा के पठानखाली क्षेत्र के जेलेपाड़ा के निवासी हैं. वे कुछ दिनों से सोनारपुर के सुभाषग्राम में रह रहे थे. इनके तीन बच्चे हैं. मति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. इसे लेकर दोनों में तकरार होती रहती थी.
शुक्रवार रात भी दोनों के बीच जम कर झगड़ा हुआ था. सुमित्र गुस्से में घर से निकल गयी. उसके पीछे मति भी निकल गया. सोनारपुर स्टेशन पर भी दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. पति ने पत्नी को घर ले जाने का प्रयास किया, पर वह राजी नहीं हुई. इस पर गुस्साये मति ने प्लेटफार्म पर पड़ी एक ईंट से सुमित्र के सिर पर वार कर दिया. उस समय पहली ट्रेन पकड़ने आये काफी यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद थे. खबर पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और मति को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. वह भाग कर ओवरहेड ब्रिज पर चढ़ गया. पुलिस को आते देख वह वहां से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.