Advertisement
खोरीबारी : अवैध रूप से भारत में घुस रहा अमेरिकी गिरफ्तार
सुकना निवासी उसके एक सहयोगी को भी लिया गया हिरासत में खोरीबारी : एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया. इस दौरान उसके साथ एक भारतीय नागरिक को भी एसएसबी ने हिरासत में […]
सुकना निवासी उसके एक सहयोगी को भी लिया गया हिरासत में
खोरीबारी : एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया. इस दौरान उसके साथ एक भारतीय नागरिक को भी एसएसबी ने हिरासत में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इस संबंध में एसएसबी की 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक राणा सैम्सन को बिना वीसा के भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया. उसके पास से अमेरिकी पासपोर्ट व अन्य कागजात मिले हैं.
अमेरिकी नागरिक के साथ ही सिलीगुड़ी के पास स्थित सुकना के निवासी किरण लामा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सैम्सन अमेरिका के फॉल्स सिटी, दक्षिण डेकोटा का निवासी है. एसएसबी ने सैम्सन व किरण को आवश्यक पूछताछ के बाद दार्जिलिंग जिले की खोरीबाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement