Advertisement
कोलकाता : बारासात और तमलुक सहित चार जगह खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज
कोलकाता : राज्य में जल्द ही चार नये सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. गुरुवार को टेंडर जारी किया जायेगा. जो चार नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे उनमें तमलुक मेडिकल कॉलेज, बारासात मेडिकल कॉलेज, झारग्राम मेडिकल कॉलेज तथा आरामबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शामिल हैं. हावड़ा के उलबेड़िया में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर विचार […]
कोलकाता : राज्य में जल्द ही चार नये सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. गुरुवार को टेंडर जारी किया जायेगा. जो चार नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे उनमें तमलुक मेडिकल कॉलेज, बारासात मेडिकल कॉलेज, झारग्राम मेडिकल कॉलेज तथा आरामबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शामिल हैं.
हावड़ा के उलबेड़िया में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर विचार चल रहा है. उधर, 2019 में डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज, पुरुलिया, रामपुरहाट तथा रायगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को चालू किया जायेगा. अगले साल से ही एमबीबीएस में छात्रों को दाखिला मिलेगा. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100 सीट के साथ एबीबीएस की पढ़ाई होगी.
वहीं मरीजों के लिए हर कॉलेज में कीरब तीन सौ से पांच बेड की व्यवस्था की जायेगी.
स्वास्थ्य भवन के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीअाइ) की टीम इन मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण करेगी.
अधिकारी ने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों के चालू होने से जहां राज्य में मेडिकल की सीट बढ़ेगी, तो वहीं मरीजों को भी सहूलियत होगी. इलाज के लिए लोगों को कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों पर निर्भर नहीं करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हस्पिटल तथा एक निजी मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि तीन डेंटल मेडिकल कॉलेज हैं.
2019 में चालू हो जायेंगे डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज, पुरुलिया, रामपुरहाट तथा रायगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement