Advertisement
कोलकाता : स्टीमर से युवक-युवती ने गंगा में लगायी छलांग
कोलकाता : स्ट्रैंड रोड स्थित मिलेनियम पार्क से हावड़ा की तरफ जा रहे एक स्टीमर से एक युवक और एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल सका था. घटना मंगलवार शाम 5.20 बजे के करीब की है. स्टीमर एमवी नटराज में दोनों युवक-युवती सवार थे, जहां […]
कोलकाता : स्ट्रैंड रोड स्थित मिलेनियम पार्क से हावड़ा की तरफ जा रहे एक स्टीमर से एक युवक और एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल सका था. घटना मंगलवार शाम 5.20 बजे के करीब की है. स्टीमर एमवी नटराज में दोनों युवक-युवती सवार थे, जहां से दोनों ने नदी में छलांग लगायी.
युवक की पहचान अभिषेक प्रकाश साव (29) व युवती की पहचान सुजाता बाजपेयी उर्फ भारती (27) के रूप में हुई है. अभिषेक एजेसी बोस रोड व भारती एलियट रोड की रहनेवाली बतायी गयी है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि भारती गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी और उसका केमो थेरेपी भी चल रही थी.
इस कारण वह दुखी व तनाव में रहती थी. खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कर दी. स्टीमर में मौजूद अन्य यात्रियों ने पुलिस को बताया कि मिलेनियम पार्क के पास मौजूद जेटी से जैसे ही स्टीमर हावड़ा जाने के लिए खुली, तभी कुछ समय बाद स्टीमर के बीच गंगा पहुंचने पर दोनों ने एक-एक कर स्टीमर से गंगा में छलांग लगा दी.
युवक ने छलांग लगाने के पहले अपने पास मौजूद बैग एक सीट पर रखा और फिर वह कूद पड़ा. बैग में मोबाइल व कुछ कागजात मिले. यह देख कर स्टीमर में सवार यात्री अचंभित हो उठे और तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी गयी. खबर लिखे जाने तक गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement