17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : लटकता मिला युवक-युवती का शव, विवाहेत्तर संबंध में दोनों ने गंवायी जान

मालदा : एक युवक-युवती का रहस्यमय स्थिति में फांसी से लटका शव मिला. रविवार सुबह यह घटना इंगलिश बाजार थाने की मिल्की ग्राम पंचायत के खासकोल गांव में घटी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि विवाहेतर संबंध के कारण यह घटना घटी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया […]

मालदा : एक युवक-युवती का रहस्यमय स्थिति में फांसी से लटका शव मिला. रविवार सुबह यह घटना इंगलिश बाजार थाने की मिल्की ग्राम पंचायत के खासकोल गांव में घटी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि विवाहेतर संबंध के कारण यह घटना घटी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का, पुलिस कुछ साफ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत महिला का नाम पिंकी माझी (30) और युवक का नाम मिथुन सरकार (25) है. पिंकी माझी का पति पंचानन काफी दिनों से दूसरे राज्य में ठेका श्रमिका का काम करता है.
इसी बीच, पिंकी माझी का अपने पड़ोस के एक युवक मिथुन सरकार के साथ विवाहेतर संबंध हो गया था. पिंकी के छठवीं और आठवीं में पढ़ने वाले दो पुत्र हैं.
पुलिस ने बताया कि पिंकी माझी के कमरे से ही पिंकी और मिथुन का फांसी से लटका शव मिला. घटना के समय घर में पिंकी के दो नाबालिग बेटों के अलावा कोई नहीं था. दोनों के शव बिल्कुल एक दूसरे के अगल-बगल लटके हुए थे.
मृत महिला के एक रिश्तेदार किशोरी लाल सरकार ने पुलिस को बताया कि पिंकी के पड़ोसी युवक के साथ संबंध को लेकर दोनों परिवारों के बीच में झमेला चल रहा था. लेकिन दोनों आत्महत्या कर लेंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
वहीं मिथुन सरकार के दादाजी अरूप मंडल ने आरोप लगाया कि पिंकी के घर के लोगों ने मिथुन की दम घोंटकर हत्या की है. इसके बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी से लटका दिया गया.
शायद इसका पिंकी ने विरोध किया होगा इसलिए उसे भी मारकर लटका दिया गया होगा. पुलिस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाये. इंगलिश बाजार थाने के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण का पता चल सकेगा. तब तक इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें