17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक के नोटिस से बौखलाये कैलाश विजयवर्गीय, कहा- माफी मांगने का सवाल ही नहीं

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को वकील का नोटिस भेजकर 72 घंटे के अंदर माफी मांगने की मांग के साथ ही ऐसा नहीं करने पर फौजदारी मामला ठोंकने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को वकील का नोटिस भेजकर 72 घंटे के अंदर माफी मांगने की मांग के साथ ही ऐसा नहीं करने पर फौजदारी मामला ठोंकने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह डरते नहीं हैं, तो माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने कहा कि जब तक ये लोग बाहर हैं, तब तक जितनी कवायद करनी है, कर लें. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर में जहरीली शराब पीकर 12 लोगों की मौत के मामले को भाजपा ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है. पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय अपनी टीम के साथ मृतकों के परिजनों को संवेदना जताने और बीमार लोगों को देखने गये थे.
उस वक्त उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि राज्य सरकार द्वारा लाइसेंसी दुकानों से बिकने वाली शराब का पैसा मुख्यमंत्री के पास जाता है और अवैध रूप से बिकनेवाली शराब का पैसा उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के पास जाता है. कैलाश के इस बयान पर अभिषेक ने आरोप को साबित करने या 72 घंटे के अंदर माफी मांगने के लिए वकील का नोटिस दिया था.
भाजपा आइटी सेल की कार्यशाला संपन्न
कोलकाता. प्रदेश भाजपा की ओर से कोलकाता के ओसवाल भवन में मीडिया और सोशल मीडिया पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता जो आईटी सेल से जुड़ी हैं, उनको केंद्र और राज्य के नेता दिन भर प्रशिक्षण देते रहे. लोगों को बताया गया कि कैसे पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जाये और विरोधी दलों के प्रचार का किस तरह से काट निकाला जाये. इसके अलावा विरोधी दलों की खामियों को जन-जन तक सीधे और सरल अंदाज में किस तरह पेश किया जाये इसका गुर बताया गया.
प्रशिक्षण देनेवालों में कार्यशाला का उद्घाटनकर्ता उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता इस्लाम जफर, भाजपा के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय इनचार्ज अमित मालवीय, पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अरविंद मेनन, महामंत्री प्रताप बनर्जी, महामंत्री देवश्री चौधुरी, महामंत्री शायंतन बसु के अलावा कोलकाता जिला भाजपा के अध्यक्ष दिनेश पांडे और रितेश तिवारी ने अपनी बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें