Advertisement
कोलकाता : गले में फंसी पतंग की डोर, स्कूटी चालक जख्मी
कोलकाता : मां फ्लाइओवर ब्रिज में फिर से पतंग की डोर गले में फंसने के कारण एक स्कूटी चालक जख्मी हो गया. पतंग की डोर गले में फंसने के कारण स्कूटी का नियंत्रण खो देने से उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. जख्मी व्यक्ति का नाम डॉ सैकत चक्रवर्ती है. वह […]
कोलकाता : मां फ्लाइओवर ब्रिज में फिर से पतंग की डोर गले में फंसने के कारण एक स्कूटी चालक जख्मी हो गया. पतंग की डोर गले में फंसने के कारण स्कूटी का नियंत्रण खो देने से उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है.
जख्मी व्यक्ति का नाम डॉ सैकत चक्रवर्ती है. वह नयाबाद इलाके के रहनेवाले हैं. जानकारी के मुताबिक वह रविवार दोपहर को स्कूटी से फ्लाइओवर ब्रिज क्रॉस कर रहे थे.
अचानक एक पतंग की डोर उनके गले में फंस गयी, जिसके कारण उन्होंने स्कूटी का नियंत्रण खो दिया. स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया.
गौरतलब है कि मां फ्लाइओवर ब्रिज के आसपास पतंग उड़ाने पर पुलिस ने पाबंदी लगा रखी है. इसके बावजूद आये दिन ब्रिज में पतंग की डोर गले में फंसने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. करया थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement