30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : अमित मित्रा ने एलएसी देशों को बंगाल में निवेश के लिए किया आमंत्रित, कहा बंगाल में निवेश की आपार संभावनाएं

कोलकाता : राज्य के उद्योग व वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने लैटिन अमेरिकी और कैरीबियाई (एलएसी) देशों में पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल देश में पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है. श्री मित्रा ने ये बातें गुरुवार को भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) भारत- […]

कोलकाता : राज्य के उद्योग व वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने लैटिन अमेरिकी और कैरीबियाई (एलएसी) देशों में पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल देश में पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है. श्री मित्रा ने ये बातें गुरुवार को भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) भारत- एलएसी बिजनेस कोऑपरेशन: पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान विषय पर आयोजित परिचर्चा में कहीं.
उन्होंने पश्चिम बंगाल और एलएसी देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल मानव पूंजी उत्पादन और रोजगार निर्माण मामले में भारत के अग्रणी राज्यों में से एक है. पूरे राज्य में कई विश्वविद्यालयों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना की गयी है.
उन्होंने कहा कि भारत को लैटिन अमेरिकी क्षेत्रों, सेक्टर द्वारा क्षेत्र के सभी व्यापार खंडों के साथ अपनी भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि पश्चिम बंगाल में एलएसी देशों के लिए विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, वस्त्र, चमड़ा उत्पाद, आईटी, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास और कच्चे माल के निष्कर्षों जैसे क्षेत्रों में बड़े व्यापार के अवसर मौजूद हैं. गुर्लाक के समन्वयक और भारत में वेनेजुएला के राजदूत ऑगस्टो मोंटियल ने भारत और लैटिन अमेरिकी और कैरीबियाई (एलएसी) देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 150 से अधिक भारतीय कंपनियां एलएसी देशों में काम कर रही हैं और थोक, खुदरा, आतिथ्य, निर्माण इत्यादि जैसे क्षेत्रों में भारतीय निवेश 15 अरब से अधिक हो गया है. दोनों क्षेत्रों के बीच बड़ी व्यावसायिक संभावनाएं हैं और एलएसी और पूर्वी भारत के देश फार्मास्युटिकल्स, मैकेनिकल उपकरण, इलेक्ट्रिक मशीनरी, वाहन, वस्त्र, खनिज, तेल और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं.
अपने स्वागत भाषण में आइसीसी के अध्यक्ष श्री रुद्र चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल घरेलू व्यापार करने की आसानी में अग्रणी राज्य बन गया है. उन्होंने पूर्वी भारत और लैटिन अमेरिकी देशों और ब्याज के प्रमुख क्षेत्रों के बीच समानताओं पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि भारत और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच बड़ी अपरिपक्व व्यावसायिक क्षमता मौजूद है और दोनों क्षेत्रों को बी-2-बी और बी-2-जी कनेक्ट के माध्यम से अपनी बातचीत में वृद्धि करनी चाहिए. आइसीसी ने उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल व आइसीसी के महानिदेशक डॉ राजीव सिंह भी उपस्थित थे.
समारोह में अठारह लैटिन अमेरिकी राष्ट्रों वेनेजुएला, ब्राजील, पराग्वे, क्यूबा, ​​कोलंबिया, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, त्रिनिदाद और टोबैगो, गुयाना, इक्वाडोर, अर्जेंटीना, पनामा, डोमिनिकन गणराज्य, एल साल्वाडोर, पेरू, सूरीनाम से माननीय राजदूतों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें