23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने दर्जनभर योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, जनधन के नाम पर हुआ है भ्रष्टाचार : मुख्यमंत्री

कोलकाता : जनधन के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. धीरे-धीरे सब कुछ सामने आ जायेगा. सोमवार को झाड़ग्राम के जामबनी में कापगाड़ी सेवा भारती कॉलेज ग्राउंड में दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम […]

कोलकाता : जनधन के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. धीरे-धीरे सब कुछ सामने आ जायेगा. सोमवार को झाड़ग्राम के जामबनी में कापगाड़ी सेवा भारती कॉलेज ग्राउंड में दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर दादागिरी कर रही है.
राम के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश हो रही है. उनके राम हैं, तो हमारी मां दुर्गा हैं, लेकिन वे भगवान को बेच कर खाते हैं, हमारी ऐसी फितरत नहीं है. वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. हमलोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं.
खाद्य, शिक्षा और चिकित्सा की है बेहतर व्यवस्था: सीएम ने कहा कि किसी सरकार ने उतनी सुविधा नहीं दी, जितनी तृणमूल सरकार आने के बाद लोगों को मिली है. जंगलमहल से लेकर दार्जिलिंग तक शांति कायम है. आज झाड़ग्राम के लोगों को पेट भर भात मिल रहा है. खाद्य, शिक्षा और चिकित्सा, सभी तरह से सुविधाएं मिल रही हैं.
कन्याश्री से लेकर सबूजसाथी सभी का लाभ मिल रहा है. 50 लाख कन्याश्री हैं. बिना शुल्क के प्राइमरी स्कूलों में किताब और चिकित्सा आदि सुविधाएं दी जा रही हैं. नयाग्राम में स्टेडियम और किसान मंडी की स्थापना की गयी. वाममोर्चा के शासन काल में कर्ज में डूबे रहने के बावजूद भी आज इतना विकासमूलक काम हुआ है.
झारखंड में आदिवासियों की जमीन की रक्षा का कोई कानून नहीं: उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग नि:शुल्क चिकित्सा के लिए कोलकाता, पुरुलिया, बर्दवान और बीरभूम आते हैं. वहां उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा सेवा नहीं मिलती है. वहां आदिवासियों की जमीन भी सुरक्षित नहीं है. जमीन रक्षा का वहां कोई कानून नहीं है, लेकिन यहां आदिवासियों‍ की जमीन की रक्षा के लिए कानून बनाया गया है.
उस वक्त कहां थे, आज वोट मांगने आ गये: उन्होंने कहा कि भाजपा उस वक्त कहां थी, जब झाड़ग्रामवासियों को खाने को नहीं मिलता था, यहां अस्पताल नहीं था, स्कूल कॉलेज नहीं थे. हर साल 400-500 लोगों की हत्याएं हो जाती थीं. शाम होते ही लोग डर के मारे घरों में घुस जाते थे. ऐसी परिस्थिति में मैं लालगढ़ आयी थी. झाड़ग्राम आज जब विकास कर रहा है तो भाजपा वोट मांगने आ गयी है.
पैसा ले लेना लेकिन वोट मत देना: उन्होंने कहा कि आप ध्यान रखें कि पंचायत का विकास केंद्र सरकार नहीं करती, बल्कि राज्य सरकार करती है. निर्वाचन से पहले सिर्फ पैसा से वोट के लिए आ जाते हैं लेकिन उन्हें वोट मत देना. पैसा ले लेना, लेकिन वोट नहीं देना.
वाममोरचा शांति नहीं चाहता: उन्होंने कहा कि ग्राम बांग्ला के लोग जागरूक रहें. पिछले 34 सालों में वाममोर्चा ने सब बर्बाद कर दिया है. वाममोर्चा सुबह लाल कपड़ा पहनती है, तो शाम को गेरुआ. वे नहीं चाहते कि बंगाल में शांति रहे. सीएम ने कहा कि भाजपा का सिर्फ एक ही काम है. गलत प्रचार करके लोगों को भ्रमित करना और दंगा लगाने की कोशिश करना है.
छत्तीसगढ़ में माओवादी का दमन नहीं कर पायी भाजपा
सीएम ने कहा कि भाजपा का सिर्फ एक ही काम है. गलत प्रचार करके लोगों को भ्रमित करना और दंगा लगाने की कोशिश करना है. आज तक छत्तीसगढ़ में माओवादियों का दमन नहीं कर पायी. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे भाजपा शासित राज्यों में सबसे अधिक 12 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्याएं की हैं.
धीरे-धीरे बंगाल से बेरोजगारी होगी दूर
उन्होंने कहा कि पारा टीचर भी लिये जा रहे हैं. एक लाख से अधिक सिविक वोलेंटियरों की नियुक्ति की गयी है. पहले उन्हें तीन हजार रुपये मिलते थे लेकिन अब आठ हजार रुपये मिल रहे हैं. धीरे-धीरे बंगाल से बेरोजगारी दूर हो रही है.
ममता ने मुंबई हमले के शहीदों को किया याद
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुम्बई पर हुए 26/11 आतंकवादी हमले के 10 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना भी प्रकट की.
सुश्री बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट किया
आज 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने पर, मैं उस दिन अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उन पुलिस तथा सेना कर्मियों और नागरिकों को मेरा सलाम, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा की. अपने प्रियजन खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुम्बई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था. इस आतंकी हमले में 159 से अधिक लोग मारे गये थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह हमला 29 नवंबर 2008 तक चला था. इसमें नौ आतंकवादी भी मारे गए थे और जिंदा पकड़े गये आतंकवादी कसाब को बाद में फांसी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें