30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पेट्रोल पंपों की संख्या होगी दोगुनी

कोलकाता : राज्य में पेट्रोल पंपों की मौजूदा संख्या करीब 2400 को दोगुनी करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है. तेल उद्योग के स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर तथा आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक (पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय) दीपंकर रे ने इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि राज्य में और 2400 पंपों को स्थापित करने के लिए […]

कोलकाता : राज्य में पेट्रोल पंपों की मौजूदा संख्या करीब 2400 को दोगुनी करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है. तेल उद्योग के स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर तथा आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक (पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय) दीपंकर रे ने इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि राज्य में और 2400 पंपों को स्थापित करने के लिए विज्ञापन दिया गया है. सभी तेल संस्थानों की ओर से संयुक्त रूप से यह किया गया है.
श्री रे ने यह स्पष्ट किया कि ऐसा सोचने की कोई आवश्यकता नहीं कि पेट्रोल पंपों के और अधिक होने से पेट्रोल पंपों की आय पर असर पड़ेगा क्योंकि पश्चिम बंगाल तेल की खपत के लिहाज से देश में अग्रणी है.
पिछले चार वर्षों में पेट्रोल की खपत 45.9 फीसदी की दर से बढ़ी है, जबकि डीजल की खपत राज्य में 31 फीसदी की दर से बढ़ी है. लिहाजा राज्य, खपत के लिहाज से काफी आगे है.
पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ने से मौजूदा पंपों को कोई समस्या नहीं होगी. इसके अलावा नये पेट्रोल पंप खुलने की दिशा में प्रक्रिया पूरी होने, नये पंपों को लेटर ऑफ इंटेंट देने और उनके निर्माण को लेकर और डेढ़ वर्ष लग जायेंगे और सभी पेट्रोल पंपों के लिए प्रक्रिया के पूरा होने में तीन वर्ष लग जायेगा. ऐसे में यह खपत तब तक और भी बढ़ जायेगी.
श्री राय के मुताबिक पिछले चार वर्षों में नये पेट्रोल पंप की दिशा में काफी कम किया गया है. अब इस प्रक्रिया को और भी सरल कर दिया गया है. सबकुछ ऑनलाइन है.
हालांकि श्री राय ने यह भी कहा कि पूर्व में यह देखा गया है कि जितने पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन दिया जाता है उसमें से करीब 15 फीसदी के लिए ही आवेदन आते हैं. श्री राय ने राज्य में सीएनजी की उपलब्धता के संबंध में बतयताा कि इसके लिए नयी पाइपलाइन जगदीशपुर और धामरा से आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें