Advertisement
शोभन मेरे अच्छे दोस्त हैं, उनके साथ थी, हूं और रहूंगी : बैशाखी
कोलकाता : शोभन चटर्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. शोभन की इस स्थिति के लिए मुझे भी दर्द है. एक अच्छे दोस्त के नाते मैं उनके साथ थी, हूं और उनकी इस स्थिति में भी उनके साथ ही रहूंगी. उनके इस हाल के लिए मैं जिम्मेवार नहीं हूं. उनके परिवार में अभिजीत गांगुली को लेकर […]
कोलकाता : शोभन चटर्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. शोभन की इस स्थिति के लिए मुझे भी दर्द है. एक अच्छे दोस्त के नाते मैं उनके साथ थी, हूं और उनकी इस स्थिति में भी उनके साथ ही रहूंगी. उनके इस हाल के लिए मैं जिम्मेवार नहीं हूं. उनके परिवार में अभिजीत गांगुली को लेकर ही विवाद शुरू हुआ था.
जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे प्रमाणित करें, तो मैं खुद क्षमा मांग लूंगी. अगर उनके इस हाल के लिए मैं जिम्मेवार होती, तो मैं खुद को भी कभी माफ नहीं कर पाती.
कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी के साथ बैशाखी बनर्जी के संबंध को लेकर लगाये जा रहे आरोप व मंत्री व मेयर पद से इस्तीफा के लिए बैशाखी को ही जिम्मेवार ठहराने के आरोप को लेकर गुरुवार को ये सारी बातें बैशाखी बनर्जी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि मैं इडी और सीबीआइ समेत कई मामलों में शोभन चटर्जी की मदद करने के दौरान उनके कानूनी कई कागजात देखने पर मुझे जानकारी हुई कि उनके परिवार में उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी का अभिजीत गांगुली नामक व्यक्ति से गहरा संबंध है.
उसी कारण सब हुआ है और उसके बारे में सारे तथ्य शोभन चटर्जी को संदेह होने पर उन्होंने खुद सब पता लगाये थे. लेकिन उनकी पत्नी को लगता है कि मैंने उनके रहस्य को उजागर किया और मेरे कारण ही यह सच सामने आया. तो ऐसी बात नहीं है, बल्कि शोभन ने खुद सारे कुछ पता लगाये.
उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल से अभिजीत के साथ रत्ना के संबंध हैं. वह अभिजीत को बड़ा बनाने के लिए जीसीआर समेत कई कंपनियां चलाती हैं. उन्होंने कहा कि रत्ना ने ही खुद कोर्ट में शोभन को देवतुल्य बोली थीं, तो आज वह खराब कैसे हो गये. उन्होंने कहा कि अभिजीत गांगुली को लेकर ही उनके परिवार में अक्सर विवाद हुआ करते थे. कागज देखने पर मुझे हैरानी हुई कि पति के बिना जानकारी के ही रत्ना अभिजीत के साथ संपर्क रख रही थी और उनके साथ व्यवसाय कर रही थी.
बैशाखी ने कहा कि चुनाव के दौरान शोभन की पांच संपत्तियों के कागजात मिले थे, लेकिन बाद में चुनाव आयोग के पास उनकी पत्नी की और 21 संपत्तियों के कागजात जमा हुए थे. ये सब रत्ना छिपाकर व्यवसाय कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अभिजीत की मां की चिकित्सा खुद रत्ना ने वेल्यू में करायी थी. यह सब सारे तथ्य शोभन ने खुद ढूंढ़ निकाले. जबकि उनकी पत्नी को लगता है कि मैंने सब किया है. मैं कुछ नहीं किया है. अभिजीत गांगुली को लेकर ही उनके परिवार में ही विवाद शुरू हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement