– ममता सरकार बनने के बाद बदल गया है कोलकाता
कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मामले के मंत्री फिरहाद हकीम के कोलकाता के नये मेयर बनाये जाने की घोषणा के बाद श्री हकीम ने कहा कि कोलकाता का विकास ही उनकी पहली, दूसरी और तीसरी सभी प्राथमिता है. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पश्चिम बंगाल और कोलकाता पूरी तरह से बदल गया है.
कोलकाता का पूरा विकास हुआ है, लेकिन इसके साथ ही कुछ समस्याएं रहेंगी और उन समस्याओं का समाधान करना होगा. उन्होंने कहा कि जादवपुर व टॉलीगंज में पानी की समस्या है. इसके साथ ही बस्ती इलाके में कुछ समस्या है. इनका समाधान करना होगा. पूर्व मेयर शोभन चटर्जी के संबंध पूछे जाने पर श्री हकीम ने कहा कि श्री चटर्जी उनके लंबे समय से मित्र हैं तथा उनके साथ उनका बहुत ही अच्छा संबंध रहा है, लेकिन उनकी कुछ पारिवारिक समस्याएं हैं.
वह उन पारिवारिक समस्याओं पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वह चाहते हैं कि ईश्वर शीघ्र ही उनके पारिवारिक समस्या का समाधान करे और वह फिर से पहले की तरह उनके साथ पार्टी के मीटिंग व जुलूस में भाग लें. यह पूछे जाने पर उनके पास कभी मंत्रालय का भार है. क्या इससे उन पर अतिरिक्त दवाब नहीं पड़ेगा.
श्री हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिन रात काम करती हैं और उनके काम से उन लोगों को प्रेरणा मिलती है. सुश्री बनर्जी उनकी आदर्श है तथा जब उन पर काम का भार नहीं है, तो वह कैसे समझ सकते हैं कि उन पर काम का अधिक दवाब है.
यह पूछे जाने पर कि वह निगम के पहले मुस्लिम मेयर हैं, श्री हकीम ने कहा कि उनकी पार्टी यह नहीं देखती है कि कौन मुस्लिम और कौन हिंदू है, वरन काम देखती है और मुख्यमंत्री, पार्टी के नेता, पार्षदों ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वह कृतज्ञ हैं तथा पूरी क्षमता से उन दायित्वों का पालन करेंगे.