- इस्तीफे के लिए कौन है जिम्मेदार, समय आने पर सब बताऊंगा – शोभन
- बैशाखी को बनाया जा रहा है बलि का बकरा
Advertisement
मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बोले मेयर, शीशे के घरों में रहने वाले पत्थर नहीं मारें
इस्तीफे के लिए कौन है जिम्मेदार, समय आने पर सब बताऊंगा – शोभन बैशाखी को बनाया जा रहा है बलि का बकरा कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है, तो मैं इस्तीफा जरूर दूंगा. इस्तीफा कब दूंगा और मेरे इस्तीफे के लिए कौन जिम्मेदार है. यह सब […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है, तो मैं इस्तीफा जरूर दूंगा. इस्तीफा कब दूंगा और मेरे इस्तीफे के लिए कौन जिम्मेदार है. यह सब समय आयेगा तो बता दूंगा. यह कहना है कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी का. उन्होंने कहा कि शीशे के घरों में रहने वाले दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते. समय आयेगा, तो मैं सब बता दूंगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ना है या नहीं, इसका अभी उत्तर देना उचित नहीं है. मंगलवार को मंत्रीपद से इस्तीफा भेजा हूं लेकिन मैंने किस कारण से इस्तीफा दिया है, समय आने पर मीडिया को बताऊंगा. समय आने पर दूध का दूध पानी का पानी कर हो जायेगा. सब समय के मुताबिक ही बताऊंगा. थोड़ा सब्र करिये, सब पता चल जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिया है, वही करेंगे लेकिन बैशाखी बनर्जी को लेकर एक साल पहले भी जो कहा था, आज भी वही कहूंगा. जो संकट की स्थिति में हमारे साथ खड़ी रही, उसके बारे में गलत व्याख्या कर जिस तरह से आघात किया जा रहा है, उसे बदनाम करने की इस कोशिश का हम विरोध करेंगे.
उन्होंने कहा कि बैशाखी को जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा है. उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. बैशाखी को सामने रखकर जिस तरह की बात की जा रही है, वह गलत माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. मैं कोई बच्चा नहीं हूं, जो मुझे कोई गलत राह पर ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि 40 साल पहले से ममता बनर्जी को जान रहा हूं. वाममोर्चा के व्यापक अत्याचार के समय से ही ममता बनर्जी को देख रहा हूूं. कभी भी मैंने ममता बनर्जी का विरोध नहीं किया है.
बैशाखी को लेकर क्या बोले शोभन
मेयर शोभन चटर्जी ने बुधवार को कहा: मेरा सर्वनाश नहीं बल्कि मुसीबतों की घड़ी में मेरे साथ खड़ी रहने वाली बैशाखी ही हैं. मेरे इस्तीफा से लेकर वर्तमान तक की स्थिति के लिए जिस तरह से बैशाखी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वह गलत प्रचार किया जा रहा है. मेरा सर्वनाश नहीं बल्कि आज अगर मैं कानूनी मुसीबतों से बाहर निकला हूं, तो बैशाखी की बदौलत. वो नहीं रहती तो मैं आज मुसीबतों के बीच होता.
उन्होंने कहा कि बैशाखी ने इडी, सीबीआइ, आइटी से लेकर कोर्ट तक सभी कानूनी प्रक्रियाओं में मेरी सहायता की है. ऐसे शुभचिंतक को लेकर कोई कुछ गलत तरीके से बदनाम करेगा, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. खुद के सम्मान के लिए उसके सम्मान की रक्षा करना मेरे लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि इडी से लेकर सीबीआइ हर परिस्थिति में वह साथ थी.
विभिन्न जगहों पर जहां हमे कुछ पता भी नहीं था, कुछ जानकारी तक नहीं थी, उन सभी जगहों पर बैशाखी ने मदद की. हां यह बात है कि मुंबई, दिल्ली आदि जगहों पर बैशाखी को लेकर गया हूं लेकिन वहां सिर्फ उसने कई कानूनी मामलों में मदद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement