Advertisement
दो घंटे तक सड़क पर तड़पने के बाद हुई मौत
मालदा : आधुनिकता के साथ लोग किस तरह एक-दूसरे से बेगाने होते जा रहे हैं, इसकी मिसाल मालदा शहर के गौड़ रोड पर गुरुवार को देखने को मिली. एक अधेड़ व्यक्ति असह्य पीड़ा से करीब दो घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. यहां तक कि सूचना देने के […]
मालदा : आधुनिकता के साथ लोग किस तरह एक-दूसरे से बेगाने होते जा रहे हैं, इसकी मिसाल मालदा शहर के गौड़ रोड पर गुरुवार को देखने को मिली. एक अधेड़ व्यक्ति असह्य पीड़ा से करीब दो घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. यहां तक कि सूचना देने के बावजूद पुलिस भी एक घंटा विलंब से पहुंची. अगर समय पर मदद मिलती तो शायद अधेड़ की जान बच सकती थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद सामाउल (48) हृदय रोग से पीड़ित थे और अकेले ही इलाज के लिए किसी डॉक्टर के पास जा रहे थे. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक वह दम तोड़ चुके थे. उसके बाद उनकी जेब से मिले मोबाइल फोन और एक कागज से मिले नंबर पर फोन करके परिवार को जानकारी दी गयी. परिवार के लोगों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
उसके बाद ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंगलिशबाजार थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार सामाउल हृदय रोग से पीड़ित थे, जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस पर लगे आरोप से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना मिलने के बाद सही समय पर पहुंची थी. लेकिन इलाज कराने से पूर्व इनकी मृत्यु हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement