23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध गतिविधि में शामिल स्कूलों की मान्यता रद्द की जायेगी : पार्थ चटर्जी

कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई काम हो रहे हैं. हमारे छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के साथ नयी स्कॉलरशिप योजना भी शुरू की गयी है. 48 […]

कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई काम हो रहे हैं. हमारे छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के साथ नयी स्कॉलरशिप योजना भी शुरू की गयी है. 48 नये कॉलेज व 40 नये विश्वविद्यालय खोले गये हैं.
दो नये विश्वविद्यालय, प्रथम नदिया में व दूसरा उत्तर 24 परगना में खोला जायेगा. धन के अभाव में अब कोई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रह सकता है. छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई तरह की आर्थिक सहायता व स्कॉलरशिप की व्यवस्था की है. पी सी चंद्रा ग्रुप द्वारा आयोजित जवाहर लाल चंद्रा मेरिट स्कॉलरशिप कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में अब किसी भी स्कूल को मान्यता देने से पहले प्रशासनिक स्तर पर पूरी जांच की जायेगी.
इसके बाद ही एनओसी दिया जायेगा. जो स्कूल पठन-पाठन के अलावा किसी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त रहेगा, उसकी मान्यता रद्द की जायेगी. स्कूल जिस नाम से रजिस्टर्ड है, उसी नाम से चलाया जाना चाहिए. राज्य सरकार स्कूलों को मान्यता देने के नियमों में बदलाव करेगी. मंत्री का कहना है कि अब राज्य के छात्रों को बाहर जाकर पढ़ने की जरूरत नहीं है, क्योकि यहां कई तरह की सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं.
शिक्षा का स्तर बढ़ने के कारण ही अब बंगाल में इंजीनियरिंग व स्नातक की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों से छात्र आ रहे हैं. इस तरह का परिवेश बन रहा है. छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पीसी चंद्रा ग्रुप के स्कॉलरशिप से मेधावी छात्रों का मनोबल बढ़ेगा. युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए ग्रुप का यह बेहद सराहनीय काम है.
माध्यमिक के 51 टॉपरों को स्कॉलरशिप
कार्यक्रम में पीसी चंद्रा ग्रुप द्वारा राज्य के 23 जिलों के इस वर्ष के माध्यमिक परीक्षा के 51 टॉपरों को जवाहर लाल चंद्रा मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की गयी. स्कॉलरशिप के रूप में प्रत्येक छात्र को 50,000 रुपये का चेक दिया गया. इस माैके पर पीसी चंद्रा ग्रुप के प्रबंधन निदेशक एके चंद्रा व संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा सशक्त हथियार है, जिसके दम पर युवा आगे बढ़ सकते हैं.
यह पांचवां साल है, जब माध्यमिक के मेधावी छात्रों को जवाहर लाल चंद्रा मेरिट स्कॉलरशिप दी जा रही है. स्कॉलरशिप के अलावा ग्रुप द्वारा युवाओं के लिए कार्यशाला व मोटिवेशनल सत्र भी आयोजित किये जाते हैं. सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में हम छात्रों व युवाओं को सशक्त बनाने के प्रयास में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें