कोलकाता: भाजपा का केंद्रीय प्रतिनिधिदल रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेगा. पार्टी उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य बलबीर पुंज के नेतृत्व में यह दल बीरभूम के इलमबाजार का दौरा करेगा, जहां हाल में भाजपा कार्यकर्ता शेख रहीम की हत्या कर दी गयी थी.
पार्टी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के हमले में शेख रहीम की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल आने वाले भाजपा के केंद्रीय दल में श्री पुंज के अलावा पार्टी सांसद कीर्ति आजाद, पश्चिम बंगाल के पार्टी मामलों के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह और भाजपा के अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी शामिल हैं. यह दल मौके पर जा कर हालात का जायजा लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को रिपोर्ट देगा. गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा समर्थकों पर हुए हमले के बाद पार्टी के केंद्रीय प्रतिनिधिदल ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था. शुक्रवार को इस दल ने पार्टी नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपी.