19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा मुख्यालय में भाई फोटा, जुटे पार्टी के कई दिग्गज

कोलकाता : प्रदेश भाजपा मुख्यालय में महिला मोर्चा की ओर से भाई फोटा (भैया दूज) का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश भाजपा के दोनों गुट के नेता शामिल हुए. बकौल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी मुख्यालय में इस तरह का आयोजन होने का मतलब ही है कि यह राजनैतिक कार्यक्रम है. इसका मैं इंतजार करता […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा मुख्यालय में महिला मोर्चा की ओर से भाई फोटा (भैया दूज) का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश भाजपा के दोनों गुट के नेता शामिल हुए. बकौल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी मुख्यालय में इस तरह का आयोजन होने का मतलब ही है कि यह राजनैतिक कार्यक्रम है. इसका मैं इंतजार करता हूं.
दिलीप के इस स्पष्टवादी बयान का स्पष्ट असर पूरे कार्यक्रम पर दिखा. भाई फोटा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा अपने साथ रितेश तिवारी को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे. रितेश की एक विवादित तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी के ज्यादातर नेता जो उनके करीबी माने जाते थे. वह लोग उनसे दूरी बरतने लगे हैं. अलबत्ता राहुल सिन्हा, शमिक भट्टाचार्य व रितेश को एक साथ बैठा कर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा लॉकेट चटर्जी और अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने भाई फोटा दिया.
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिलीप घोष पार्टी ऑफिस में ही थे. जैसे ही उनको पता चला कि इन लोगों का कार्यक्रम अंतिम चरण में है तो वह अपने दफ्तर से निकल कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. दिलीप के पहुंचते ही राहुल सिन्हा और उनकी टीम मुस्कुराते हुए वहां से निकल गयी. बाद में तीन तलाक से चर्चित हुई इशरत जहां, भाजपा महिला मोर्चा की कोलकाता जिला की अध्यक्षा रति अग्निहोत्री समेत अन्य लोगों ने दिलीप घोष और उनकी टीम को भाई फोटा दिया.
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिलीप घोष ने कहा, मैं राजनैतिक व्यक्ति हूं और मुझे बहुत कम समय मिलता है कि मैं अपने परिवार के इस तरह के आयोजन में शामिल हो सकूं. इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है, क्योंकि यह पूरी तरह से राजनैतिक भाई फोटा है. उन्होंने कहा कि उत्सव का मतलब ही होता है सब लोग एक साथ मिलकर आनंद मनाये.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल में इन दिनों एक नया ट्रेंड चला है वह है हत्या की राजनीति का. तृणमूल कांग्रेस के लोग आपसी गुटबाजी में एक-दूसरे की हत्या कर रहे हैं और उसकी जिम्मेवारी भाजपा के मत्थे दे रहे हैं. हालांकि इससे जनता को बरगलाया नहीं जा सकता, क्योंकि वह भी इस नाटक को समझ गयी है.
इसका प्रमाण अगले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिल जायेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? इस पर वह मुस्कुराते हुए बोले कि यह सब पार्टी के आलाकमान पर निर्भर करता है कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं. अगर पार्टी चाहेगी तो लडूंगा नहीं तो पार्टी की जो जिम्मेवारी है उसको निभाऊंगा.
भाई फोटा में बहनों के साथ मंत्री भी दिखे व्यस्त
कोलकाता : राजनीतिक गतिविधियों को परे रखते हुए राज्य के कई हेवीवेट मंत्री भी अपना वक्त बहन के साथ बिताया और भाई फोटा (तिलक) लगवाया. उनमें सुब्रत मुखर्जी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम व अरूप विश्वास भी रहे. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी बालीगंज स्थित अपनी बहन के घर जाकर भाई फोटा लगवाया. बहन ने भाई के लिए मंगल कामना की. सुब्रत मुखर्जी को मिले उपहारों में उनकी मनपसंद मिठाई और फल थे. उन्होंने बताया कि हर साल वह नियमित रूप से बहनों के घर भाई फोटा के दिन जाते हैं. इसलिए वह इस दिन कोई काम नहीं रखते.
बहन से मिले गुलाबी रंग का कुर्ता पहनकर राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय जैसे ही भाई फोटा लेने के लिए आसन पर बैठे, वैसे ही उनकी बहनों ने शंख बजाकर और उल्लू ध्वनि देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वह भाई फोटा लिये और उसके बाद अपनी बड़ी बहन के घर भाई फोटा लेने निकल पड़े.
अस्वस्थ होने की वजह से वह नहीं आ पायी थीं, इसलिये वह उनके घर गये. इस दौरान उनकी बहनों ने उनको काफी उपहार भी दिया. शोभन ने बताया कि दुर्गापूजा बीतते ही वह इस दिन का शिद्दत से इंतजार करते हैं.धर्म किसी का भी हो-उत्सव सबका होता है का नारा देने वाली ममता बनर्जी के दिखाये रास्ते पर चलते हुए फिरहाद हकीम ने अपनी बहन के साथ भाई फोटा मनाया.
पंजाबी-पायजामा पहन कर सुबह से ही फिरहाद अपनी बहन का इंतजार करते रहे. बहन के आने पर उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के तहत भाई फोटा लगवाया.वहीं अरूप विश्वास भी अपनी बहनों से भाई फोटा लेने के बाद टॉलीवुड के सितारों से सामूहिक रूप से भाई फोटा लगवाने पहुंच गये.
ममता ने दिया भाई फोटा
हर साल की तरह इस बार भी ममता बनर्जी अपने घर पर भाई फोटा पर अपने भाइयों के लिए मंगल कामन की. इस दौरान उनके आवास पर भाई फोटा लेने के लिए मंत्रियों सहित अन्य लोगों का तांता लगा हुआ था. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने सभी को फोटा देते हुए उनके मंगल की कामना की. दीदी से फोटा लेनेवालों में पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, शोभन देव चट्टोपाध्याय, अरुप विश्वास सहित अन्य तृणमूल नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें