Advertisement
हावड़ा : नवान्न के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत
गृह मंत्रालय ने मांगी हावड़ा सिटी पुलिस से रिपोर्ट एक कठ्ठे जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर किया था विरोध शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई हावड़ा : जिंदगी से परेशान होकर राज्य सचिवालय नबान्न के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक बापन साहा की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी. […]
गृह मंत्रालय ने मांगी हावड़ा सिटी पुलिस से रिपोर्ट
एक कठ्ठे जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर किया था विरोध
शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
हावड़ा : जिंदगी से परेशान होकर राज्य सचिवालय नबान्न के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक बापन साहा की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी. वह 95 फीसदी से अधिक जल चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन युवक ने आत्मदाह नबान्न के सामने ही क्यों की, इसको लेकर सवाल खड़े हो गये हैं.
राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने हावड़ा सिटी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही नबान्न के पास इतनी सुरक्षा रहने के बावजूद युवक ने कैसे खुद को आग लगा लिया, इसकी भी रिपोर्ट मांगी गयी है. वहीं दूसरी ओर जवान बेटे की मौत से टूट चुके परिवार के लोग बात करने की हालत में नहीं है. हालांकि पिता ने शुक्रवार को कहा था कि नौकरी नहीं मिलने के कारण बेटा परेशान था आैर इसी से तंग आकर उसने खुद को आग लगा ली.
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, आत्मदाह का कारण कुछ आैर है. पिछले दिनों एक स्थानीय प्रमोटर ने बापन, उसके वृद्ध पिता आैर पत्नी की सरेआम पिटायी की थी. थाने में घटना की शिकायत दर्ज करने पहुंचे उसकी बातों को पुलिस वालों ने अनसुनी कर दिया.
बेईज्जती को वह बर्दाश्त नहीं होने के कारण वह बुधवार घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा. शुक्रवार शाम चार बजे उसने नबान्न के सामने आग लगा ली. मृतक का घर गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत त्रिपुरा राय लेन में है. यह इलाका हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत है. यहां के पार्षद गौतम चाैधरी हैं. पार्षद से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन फोन स्वीच ऑफ होने पर संपर्क नहीं हो सका.
क्या है घटना
बताया जा रहा है कि बापन के घर के सामने एक कठ्ठा जमीन पर जी प्लस पांच बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है. नियम के मुताबिक, एक कठ्ठे जमीन पर जी प्लस वन से अधिक ऊंचा बिल्डिंग नहीं बनाया जा सकता है. आरोप है कि बिल्डिंग बनाने के दौरान बापन के घर का मुख्य दरवाजा पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया. युवक ने प्रमोटर से विरोध जताया. बात यहीं से शुरू होते-होते बढ़ गयी. आरोप है कि प्रमोटर अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार की पिटायी कर दी. पिटाई करने वालों में वार्ड के कुछ तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शामिल होने की खबर है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना के बाद बापन घर के सामने ही अात्मदाह करने की कोशिश की थी, लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे रोक लिया था. बवाल को बढ़ते देख प्रमोटर ने अपना काम रोक लिया. आरोप है कि काम रोकने के बाद प्रमोटर ने उसे धमकी भी दी थी. दूसरी ओर, इस घटना के विरोध में आरोपी प्रमोटर आैर उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से गोलाबाड़ी थाने के सामने प्रदर्शन किया गया.
हावड़ा. बापन साहा की मौत के प्रतिवाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा (सदर) के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गोलाबाड़ी थाने का घेराव किया गया. युवा मोर्चा का आरोप है कि बापन साहा ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के जुल्म के कारण आत्महत्या की है.
बापन पिछले कई महीनों से अपने घर के पास स्थानीय तृणमूल वार्ड अध्यक्ष, तृणमूल पार्षद एवं प्रमोटर के मिलीभगत से बन रहे अवैध निर्माण का विरोध कर रहा था. शनिवार शाम हावड़ा फायर सर्विस के पास से प्रतिवाद रैली निकली, जो गोलाबाड़ी थाने के सामने पहुंची. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बापन साहा की आत्महत्या की घटना पुलिस निष्पक्ष ढंग से जांच करे. इस रैली में जिलाध्यक्ष सुरोजीत साहा, महासचिव विनय अग्रवाल, भाजपा नेता उमेश राय, दुर्गावती सिंह, पार्षद गीता राय, राजेश राय सहित अन्य शामिल थे. भाजपा की ओर से एसीपी नार्थ और गोलाबाड़ी थाना प्रभारी तथागत पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया.
जी प्लस वन से अधिक निर्माण कैसे
असम में जिन पांच बंगाली समुदाय के लोगों की हत्या पर तृणमूल कांग्रेस की सरकार विरोध रैली निकाल रही है, उसी सरकार के शासनकाल में एक युवक को तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के कारण आत्मदाह करना पड़ा. निश्चित तौर पर असम की घटना निंदनीय है. जितनी निंदा की जाये, वह कम है. उग्रवादियों के हरकत के लिए एक सरकार जिम्मेवार नहीं होती है.
उग्रवादी देश के दुश्मन हैं लेकिन युवक ने किसी उग्रवादी की वजह से आत्मदाह नहीं किया है, बल्कि तृणमूल सिडिंकेट के जुल्म के कारण उसने खुद को खत्म कर दिया. पुलिस निष्पक्ष तरीके से घटना की जांच करे आैर नगर निगम यह भी जांच करे कि आखिर एक कठ्ठे जमीन पर कैसे जी प्लस वन से अधिक निर्माण कार्य किया जा रहा है.
उमेश राय, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजयुमो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement