कोलकाता : माकपा ने मुख्यंमत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विरोधी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यों इस मुद्दे पर चुप हैं.
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने विधानसभा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीएम राफेल में भ्रष्टाचार के मामले पर क्यों खुल कर मोदी सरकार की आलोचना नहीं कर रही हैं. उन्होंने सवाल किया कि कहीं सारधा व नारदा मामले में फंसी तृणमूल कांग्रेस केंद्र के मोदी सरकार के साथ समझौता नहीं कर ली है.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राफेल मुद्दे सहित सीबीआइ में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों पर कांग्रेस, वामपंथी दल एकसाथ व अलग-अलग विरोध जुलूस निकाल रहे हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस मामले पर चुप है.
राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के साथ समझौता के बयान पर और राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के साथ मिल कर आंदोलन करने के संबंध में श्री चक्रवर्ती ने कहा, माकपा ने भी पहले भी सारधा और नारदा जैसे मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है. राफेल मुद्दे पर भी कांग्रेस के साथ मिल कर आंदोलन को तैयार है.