Advertisement
सांतरागाछी हादसा : जांच कमेटी गठित, इधर इएम बाइपास पर रूबी मोड़ के पास बनेगा अंडरपास
आइएएस अधिकारी अलापन बंद्याेपाध्याय के नेतृत्व में बनी कमेटी कोलकाता : सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर हुए हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच कमेटी गठित की है और राज्य के एमएसएमई विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को इस कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. गौरतलब है कि सांतरागाछी स्टेशन के […]
आइएएस अधिकारी अलापन बंद्याेपाध्याय के नेतृत्व में बनी कमेटी
कोलकाता : सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर हुए हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच कमेटी गठित की है और राज्य के एमएसएमई विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को इस कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. गौरतलब है कि सांतरागाछी स्टेशन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया था और घटना के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराया था.
साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने घटना के दिन ही साफ कर दिया था कि चाहे भले ही यह क्षेत्र रेलवे के अधीन है, लेकिन राज्य सरकार इस मामले की अपने से भी जांच करेगी. अब रेलवे पर दबाव बढ़ाने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से मामले की जांच करने जा रही है.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह विशेष जांच कमेटी दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाएगी. एमएसएमई विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में बनी यह कमेटी जांच रिपोर्ट जमा करेगी. सिर्फ यही नहीं, सांतरागाछी स्टेशन पर आधारभूत सुविधाओं में अगर किसी प्रकार की कमी है तो उसके बारे में कमेटी सुझाव देगी ताकि उस कमी को दूर किया जा सके.
गौरतलब है कि मंगलवार को पूरा महानगर जब रेड रोड पर मेगा कार्निवल का आनंद ले रहा था, उसी समय सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गये थे.
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मुख्य सचिव मलय दे, राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये थे और उसी दिन घटनास्थल से ही मुख्यमंत्री ने विशेष जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच करने की घोषणा की थी.
इएम बाइपास पर रूबी मोड़ के पास बनेगा अंडरपास
केएमडीए ने जारी की विज्ञप्ति
छह आउटगेट की सुविधावाला होगा अंडरपास
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने दक्षिण कोलकाता के व्यस्ततम रास्ता ईएम बाइपास पर ट्रैफिक समस्या को दूर करने व राहगीरों की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर अंडरपास निर्माण करने की योजना बनाई है.
साल्टलेक स्टेडियम, बेलियाघाटा मोड़ व साइंस सिटी के बाद राज्य सरकार ने रूबी मोड़ के पास भी अंडरपास बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए राज्य के शहरी विकास विभाग के अधीनस्थ संस्था कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने विज्ञप्ति जारी की है और अंडरपास बनाने के लिए कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआइ) देने का प्रस्ताव दिया गया है.
इसके बाद इस योजना की डीपीआर व बजट तैयार किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, रूबी मोड़ के पास छह आउट गेट की सुविधा वाला अंडरपास बनाया जायेगा.
जिन स्थानों पर मेट्रो का कार्य होने की वजह से आउटगेट नहीं बनाए जा सकते, वहां फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. बताया गया है कि यह अंडरपास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जहां एस्क्लेटर की भी सुविधा होगी, जिससे लोगों को ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
साथ ही केएमडीए ने अपनी विज्ञप्ति में साफ कर दिया है कि जिस भी कंपनी को यह अंडरपास बनाने का दायित्व सौंपा जायेगा, उसे चार महीने के अंदर योजना का काम पूरा करना होगा. गौरतलब है कि रूबी मोड़ के पास अंडरपास बनने से राहगीरों के रास्ता पार होने में काफी आसानी होगी और यहां दुर्घटनाआें की संख्या भी काफी कम होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement