30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनामिका के सीने में धड़केगा अमित का दिल, ब्रेन डेथ के बाद महानगर में फिर हुआ हृदय प्रत्यारोपण

कोलकाता : एक समय पश्चिम बंगाल अं‍ग दान के मामले में देश के अन्य राज्य से काफी पीछे था. आज से पांच साल पहले यह किसी ने नहीं सोचा होगा की बंगाल में भी ब्रेन डेथ घोषित मरीज का हृदय दान किया जायेगा, लेकिन अब ऐसा ही हुआ है. कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में ब्रेन […]

कोलकाता : एक समय पश्चिम बंगाल अं‍ग दान के मामले में देश के अन्य राज्य से काफी पीछे था. आज से पांच साल पहले यह किसी ने नहीं सोचा होगा की बंगाल में भी ब्रेन डेथ घोषित मरीज का हृदय दान किया जायेगा, लेकिन अब ऐसा ही हुआ है. कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में ब्रेन डेथ घोषित मरीज के हृदय सह किडनी, लीवर, नेत्र एवं स्किन दान किया गया है.
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मरीज की ब्रेन डेथ की घोषणा के बाद उसके परिजनों ने मृतक का हार्ट, किडनी, लीवर, नेत्र तथा स्किन दान कर दिया. मृतक (डोनर) का नाम अमित मुखर्जी (25) है. 15 अक्तूबर को महानगर के मानितल्ला थाना अंतर्गत उल्टाडांगा फ्लाइओवर के निकट मोटरसाइकिल पर सवार अमित सड़क हादसे के शिकार हो गये थे.
अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में यह बताया गया है कि अमित के हर्ट, लीवर व एक किडनी अपोलो के तीन मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित की गयी है जबकि एक किडनी व स्किन एसएसकेएम (पीजी) को दिया गया है. वहीं मृतक की आंखें दिशा अाइ हॉस्पिटल को दी गयी है. ग्रीन कॉरिडोर के जरिए किडनी को अपोलो से पीजी पहुंचाया गया.
अनामिका को दिया गया अमित का दिल
25 वर्षीय अमित का हृदय अनामिका नस्कर (44) को दिया गया है. वह हावड़ा पांचला की रहनेवाली है. प्रत्यारोपण के बाद अनामिका की हालत स्थिर बतायी जा रही है, जबकि अपोलो में ही हल्दिया निवासी संत लाल यादव (58) को किडनी तथा मनोज कुमार हेला (46) के शरीर में लीवर का प्रत्यारोपण किया गया है. सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
जादवपुर के रहनेवाले सैकत साधुखां का पीजी में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. अपोलो में गैसट्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महेश कुमार गोयनका तथा डॉ सुशान मुखोपाध्याय (कार्डियक सर्जन) के नेतृत्व में हृदय का सफल प्रत्यारोपण किया गया. वहीं मोहन चंदन शील के नेतृत्व में लीवर का प्रत्यारोपण किया गया है. गौरतलब है कि राज्य में छह महीने में चार लोगों का हृदय प्रत्यारोपण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें