कोलकाता: प्रगति मैदान इलाके में एक पार्क से एक अधेड़ का शव पाया गया. घटना पीसी गार्डेन रोड में सोमवार सुबह घटी. पुलिस के मुताबिक पार्क के अंदर किसी पेड़ के पास शव को छिपा कर रखा गया था. व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक उसके सिर व शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान मिले है. शव की हालत देख कर दो दिन पहले उसका कत्ल किये जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे भेज दिया है. इसकी सूचना आस पास के थानों को दे दी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है.