Advertisement
शादी का झांसा देकर आठ साल तक यौन शोषण, पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना इलाके में एक युवती से शादी का झांसा देकर आठ सालों तक यौन शोषण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अर्णव नंदन बताया गया है. वह हाबरा बाजार के दो नंबर गली का निवासी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना इलाके में एक युवती से शादी का झांसा देकर आठ सालों तक यौन शोषण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अर्णव नंदन बताया गया है. वह हाबरा बाजार के दो नंबर गली का निवासी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आठ साल पहले अशोकनगर की एक युवती से अर्णव का परिचय हुआ.
दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध हो गया. दोनों में शादी का दिन भी तय हुआ, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण तय दिन रद्द हो गया. फिर दो साल बाद शादी का दिन तय हुआ, लेकिन फिर युवक ने युवती के घर फोन कर फिलहाल शादी करने से इनकार करते हुए बाद में शादी करने की बात कही. इसके बाद ही पीड़िता ने रविवार को अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के बाद हाबरा थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे अशोकनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आठ साल से उससे यौन शोषण किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यौन शोषण के आरोप में रविवार को ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement