Advertisement
कोलकाता : लोकसभा चुनाव पर बोले सीताराम येचुरी, माकपा की लड़ाई भाजपा-तृणमूल से
कोलकाता : आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में माकपा की मुख्य लड़ाई भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ होगी. इस बाबत माकपा अपनी रणनीति तैयार कर रही है. ऐसा संकेत माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को दिया है. अन्य-अन्य राज्यों में माकपा ने अलग रणनीति तैयार की है. मसलन भाजपा के साथ […]
कोलकाता : आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में माकपा की मुख्य लड़ाई भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ होगी. इस बाबत माकपा अपनी रणनीति तैयार कर रही है. ऐसा संकेत माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को दिया है. अन्य-अन्य राज्यों में माकपा ने अलग रणनीति तैयार की है.
मसलन भाजपा के साथ उसकी सहयोगी दलों के खिलाफ भी माकपा की रणनीति रहेगी. बात यदि पश्चिम बंगाल की हो तो भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को रोकने के लिये माकपा कांग्रेस का साथ लेगी की नहीं, इसपर माकपा के वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है. येचुरी ने कहा है कि देश में सांप्रदायिक शक्तियों को लगातार बल मिल रहा है. दूसरी ओर महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी, बेरोजगारी, किसानों-श्रमिकों की विषम होती स्थिति समेत कई ऐसे मसले हैं, जिससे केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट होती है.
प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर माकपा ने उठाये सवाल
कोलकाता. कुछ दिनों पहले उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में शिक्षक नियुक्ति को केंद्र कर हुई हिंसा और एक विद्यार्थी की मौत मामले को लेकर एक संगठन द्वारा किये प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया था.
उस घटना में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर माकपा की ओर से कई सवाल उठाये गये हैं. माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान केवल पुतला जलाने के कारण राज्य में किसी को गिरफ्तार करने की राजनीतिक क्या सही है? आरोप के अनुसार भारतीय दंड विधान की जिस धारा के तहत प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया, वह सही नहीं था.
कश्मीर में केंद्र की नीति द्वेषपूर्ण : येचुरी
कोलकाता : कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की नीति द्वेषपूर्ण है. यही वजह है कि घाटी के लगभग सभी लोग अलगाववादी हो गये हैं. कश्मीर में हालात और बिगाड़ने के लिये सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की प्रक्रिया लगभग आगे की ओर बढ़ रही है, जो भविष्य के लिये अच्छी बात नहीं है. यह आरोप माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लगाया है. वह शनिवार को मुजफ्फर अहमद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी संगठन के कमांडर मन्नान बशीर वानी को मार गिराये जाने के मसले पर वरिष्ठ क्रिकेटर और एक राजनीतिक दल के नेता द्वारा किये गये ट्वीट में होने वाले तकरार की माकपा नेता ने आलोचना करते हुए कहा कि वे उनके व्यक्तिगत टिप्पणियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन कश्मीर घाटी की स्थिति वाकई में विषम हो गयी है और समय के साथ होती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement