Advertisement
कोलकाता : चतुर्थी को ही उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़, सुरक्षा भी बढ़ी
कोलकाता : दुर्गापूजा की चर्तुथी के मौके पर यानी शनिवार से ही कोलकाता में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शनिवार शाम से ही पुलिस कर्मियों सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था. रविवार को सुरक्षा निगरानी और बढ़ा दी जायेगी. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिये 24 एचआरएफएस, 13 अतिरिक्त […]
कोलकाता : दुर्गापूजा की चर्तुथी के मौके पर यानी शनिवार से ही कोलकाता में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शनिवार शाम से ही पुलिस कर्मियों सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था. रविवार को सुरक्षा निगरानी और बढ़ा दी जायेगी. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिये 24 एचआरएफएस, 13 अतिरिक्त क्यूआरटी, सात अतिरिक्त पुलिस मोबाइल वैन की व्यवस्था रखी गयी है.
इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए 8 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. विभिन्न जगहों पर 27 एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ 400 पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि रेलवे स्टेशन के पास भी पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में पुलिस कर्मी महानगर में तैनात रहेंगे. पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था सामान्य रखने के लिये पांच हजार ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद किये गये हैं.
बड़े दुर्गापूजा मंडप और रिहायशी इलाकों में सादे पोशाक में पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की भनक लगते ही लोग पुलिस को सूचित करें. कोलकाता पुलिस कंट्रोल रूम से हर जगह निगरानी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement